Shahrukh Khan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Shahrukh Khan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 4 जून 2025

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

 






Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the show. These complex characters, driven by obsession, trauma, or power, push the boundaries of morality and make for some of the most unforgettable performances in Indian cinema. Here’s a look at some actors who have brilliantly brought anti-heroes to life:

 






Shah Rukh Khan -  Before he became the King of Romance, Shah Rukh Khan stunned audiences with his portrayal of the obsessive and terrifying Rahul in Darr (1993). His haunting delivery of “K-k-k-Kiran” remains iconic. He later took on the role of a stylish and ruthless criminal mastermind in Don 2 (2011), redefining the anti-hero for a new generation.

 






Randeep Hooda - Randeep Hooda played a menacing anti-hero in Jaat, delivering a performance that balances charm with menace. Known for diving deep into intense characters, Randeep brings depth and grit to the role, portraying a man who operates in grey zones while still commanding empathy.



 




Ranbir Kapoor -  In Animal (2023), Ranbir Kapoor’s transformation into the violent, emotionally volatile Ranvijay was both shocking and powerful. He plays a man caught in a cycle of love and destruction, making audiences both fear and feel for him in equal measure.

 






Saif Ali Khan-  Saif Ali Khan portrayed a dark, enigmatic antagonist in Devara, opposite Jr NTR. With a history of playing morally grey characters in films like Omkara and Laal Kaptaan, Saif continues to explore the darker corners of human nature with finesse and flair.

 






Shahid Kapoor - In Vishal Bhardwaj’s Shahid Kapoor's gritty, double-edged performance in Kaminey (2009), a film that dared to break stereotypes and present flawed protagonists who win your empathy without necessarily seeking your approval. From his dual roles as the stammering Guddu and the lisping Charlie — both morally ambiguous and living on the edge — Kapoor embraced characters who were as messed up as they were magnetic.

 







Vicky Kaushal - While Nawazuddin Siddiqui’s serial killer character grabbed headlines, Vicky Kaushal’s performance as a corrupt, drug-addicted cop in Raman Raghav 2.0 (2016) was equally disturbing. His descent into darkness blurs the line between law and lawlessness, making him a fascinating anti-hero.

 







Ranveer Singh - As the unhinged and ferocious Alauddin Khilji in Padmaavat (2018), Ranveer Singh delivered a tour de force performance. His portrayal of unchecked ambition and madness was so magnetic, it dominated the film and redefined villainy in modern cinema.

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

Rani Mukherjee announces marital alliance between AbRam Khan and Salman Khan’s daughter


The weekend just got too hot to handle with the iconic Karan-Arjun Jodi of Bollywood coming together on one platform! SRK and Salman Khan will be seen together on the Dumdaar Finale of Dus Ka Dum this weekend and joining them will be none other than Rani Mukherjee. With their undisputable camaraderie and witty sense of humor, the trio will be seen disclosing their hearts desires and a lot more personal secrets on the show.

During a conversation, SRK mentioned how his younger son AbRam is like Salman Khan. While the little tot expresses his love for his parents quite often, he doesn’t shy away from saying I Love You too to any girl he meet! Taking this conversation forward, Rani Mukherjee said “Salman I wish you have a daughter! Your daughter will be the prettiest girl. She will be blessed with all your features. We can actually look at a rishta for your daughter with AbRam.”

To which SRK was quick to add, “We shouldn’t have called Rani on the show. She is at it… She is getting people married, making people plan their children, all on this show. She should be called Shaadi Mukherjee.”

Watch Dus Ka Dum- DUMDAAR FINALE on Saturday and Sunday, 9:30PM only on Sony Entertainment Television!

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

अब कंगना रनौत के साथ शाहरुख़ खान !

पूरे १५ साल बाद, शाहरुख़ खान भंसाली कैंप में वापसी कर रहे हैं।  यह भी कहा जा सकता है कि संजयलीला भंसाली ने शाहरुख़ खान से संधि कर ली है।  वह शाहरुख़ खान के साथ दो फिल्म बनाएंगे।  इसमें से एक फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ कंगना रनौत जोड़ीदार होंगी। अभी इस फिल्म के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।  लेकिन, खुद शाहरुख़ खान ने यह स्वीकार किया है। कुछ समय पहले कंगना रनौत ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि वह संजय लीला भंसाली की एक फिल्म शाहरुख़ खान के साथ काम कर रही हैं।  मगर अभी सब कुछ बातचीत तक ही पहुंचा है।  शाहरुख़ खान और कंगना रनौत किस फिल्म में एक साथ होंगे, यह भी साफ़ नहीं है। क्योंकि, एक पीरियड फिल्म है, दूसरी का विषय कुछ दूसरा है। ज़्यादा संभावनाएं शाहरुख़ खान और कंगना रनौत के पीरियड फिल्म करने की है। शाहरुख़ खान ने दोनों स्क्रिप्ट पढ़ ली हैं।अलबत्ता, यह ज़रूर साफ़ हो गया है कि इनमे से किसी भी फिल्म में दीपिका पादुकोण नहीं होंगी।  फिलहाल, शाहरुख़ खान आनंद एल राज की बौने किरदार वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।  इस फिल्म की शूटिंग को छह महीने तक चलनी है।  ज़ाहिर है कि शाहरुख़ खान इसके बाद ही संजयलीला भंसाली की फिल्म के लिए समय दे पाएंगे।  

सोमवार, 27 मार्च 2017

करण जौहर की फिल्म में शाहरुख़ खान और रणबीर कपूर !

खबर गर्म है कि करण जौहर के निर्देशन में अगली  फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ रणबीर कपूर भी नज़र आएंगे। हालाँकि, करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात का यह कह कर खंडन किया है कि वह अभी फिल्म की स्क्रिप्ट ही लिख रहे हैं।  इसलिए कलाकारों पर अनुमान लगाना जल्दबाज़ी ही होगी। यहाँ बताते चलें कि रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत करण जौहर की फिल्म  ऐ दिल है  मुश्किल में शाहरुख़ खान ने कैमिया किया था। इसलिए, अगर करण जौहर अपनी फिल्म में इन दोनों को लेते हैं तो दूसरी बार खान और कपूर स्क्रीन शेयर करेंगे।  

सोमवार, 12 दिसंबर 2016

शर्म करो शाहरुख़ खान....अब दम क्यों नहीं घुट रहा ....!

माय नेम इज खान की निर्माता निर्देशक करण जौहर और अभिनेता शाहरुख़ खान की जोड़ी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की कदमबोशी में क्यों जुटी हुई है? ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ से पहले करण जौहर ठाकरेज से मिल कर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कभी काम न करने की कसम खा चुके थे. आज शाहरुख़ खान ने भी तौबा कर ली. उन्होंने राज ठाकरे से वादा किया कि वह भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे. बताते चलें कि अगले साल २५ जनवरी को शाहरुख़ खान की पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ फिल्म रईस रिलीज़ हो रही है. इस मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि माहिरा खान भारत में रईस का प्रमोशन नहीं कर पायेगी.
बड़ा अजीब लगा यह सुन कर कि नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद इस खान का दम दूसरे सपत्नीक खान के साथ भारत में घुट रहा था. आज राज ठाकरे के सामने रेंगने से पहले और बाद में इस '...बट आई एम् नॉट टेररिस्ट खान का दम नहीं घुट रहा! शर्म करों खान अभिनेताओं.

गुरुवार, 2 जून 2016

शाहरुख़ खान की नायिकाएं होंगी कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा !

आनंद एल राय के निर्देशन में शाहरुख़ खान की फिल्म की दो नायिकाओं में से एक  रोल में नायिका अनुष्का शर्मा  के होने की खबर है ।   राय की फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने की भूमिका में हैं।  पहले इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण को लगभग फाइनल कर लिया गया था।  अगर, दीपिका पादुकोण इस फिल्म को कर रही होती तो यह शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की पांचवी फिल्म होती।  लेकिन, अब दीपिका पादुकोण की जगह अनुष्का शर्मा तीसरी बार शाहरुख़ खान की फिल्म की नायिका बनने जा रही हैं। अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी।  चूंकि, अनुष्का शर्मा ने अब अली अब्बास ज़फर की सलमान खान के साथ फिल्म सुल्तान की शूटिंग पूरी कर ली है तो वह शाहरुख़ खान की फिल्म शुरू करने के लिए तैयार है।  यह इत्तेफ़ाक़ ही है कि सुल्तान के लिए भी पहले दीपिका पादुकोण से संपर्क किया जा रहा था।  दीपिका के नकारने पर सुल्तान की आरिफा अनुष्का शर्मा बन गई।  आनंद एल राज की दो नायिकाओं वाली इस फिल्म में दूसरी नायिका कैटरीना कैफ हैं।  कैटरीना कैफ दूसरी बार खान की नायिका बनेंगी। अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी जब तक है जान के बाद दूसरी बार एक साथ शाहरुख़ खान की नायिका बनेंगी।   बहरहाल, बौने शाहरुख़ खान को किन दो नाज़ुक नायिकाओं का कन्धा मिलेगा, अभी इसका ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है।

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...