बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

प्रियंका पहली बार करेंगी आईटम गीत

 

प्रियंका चोपड़ा शूटआउट एट वडाला में आईटम गीत करते हुए नज़र आएँगी। हालाकि प्रियंका को फिल्म इंडस्ट्री में कई साल हो गए लेकिन ये पहली बार होगा कि वो एक आईटम नंबर पर थिरकने जा रही हैं। गाने के बोल हैं- बबली बदमाश। आईटम गीत आजकल का नया ट्रेंड है जिसे सभी बहतरीन अभिनेत्रियाँ कर रही हैं। और अब इस सूची में प्रियंका का भी नाम शामिल हो गया है।
संजय गुप्ता जल्द ही अपनी निर्देशित फिल्म शूटआउट एट वडाला के साथ आ रहे हैं। ये एक ज़बरदस्त ऐक्शन फिल्म है होने वाली है। संजय गुप्ता ने प्रियंका के आईटम गीत के बारे में बताया "I chased Priyanka for 6 months before she agreed to do this song. It will be shot in next 3-4 days in Mumbai." संजय ने बताया। संजय शुरू से चाहते थे कि प्रियंका उनके फिल्म में एक आईटम नंबर करें। उन्होंने बल्कि प्रियंका को दो गानों के विकल्प दिए थे। प्रियंका ने दोनों गीत को सुना और फिर बबली बदमाश को चुनाव किया। संजय को विश्वास था कि वो किसी भी गीत के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाएंगी।
इस गीत को संगीत दिया है अनु मालिक ने जिसमें उन्होंने 70 दशक के क्लब संगीत का स्पर्श दिया है। संजय इस गाने को अपने दो सबसे पसंदीदा लोगों के नाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा "Feroze Khan and RD Burman are two people I wanted to work with in my career and this song is an ode to them. Probably if they worked together the result would have been this song."
संजय से जब पुच गया कि उनकी पसंद प्रियंका ही क्यूँ थी तो उन्होंने कहा कि "If there was someone who I thought could recreate the magic of Zeenat Aman or Parveen Babi, then it could only have been Priyanka." उन्होंने बताया कि प्रियंका को इस गाने के लिए मनाना इतना आसान नहीं था। "It has taken a lot of time for her to agree to it. I even showed her some parts of the film. She has agreed to do the song with the caveat that the lyrics won't be objectionable or have double meaning. I told her that she doesn't need to worry about it."
फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने बिंदास तरीके में कहा "Priyanka is going to rock the song."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

#G2 Set to Explode onto Screens on 1st May 2026

On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...