बुधवार, 24 अगस्त 2016

"कभी हार ना मानो" का सन्देश देती है " एक था हीरो "

हिंदी  फिल्मे  हमेशा अपनी कहानी और  क़िरदार  से लोगो के मन को छूती रहती है  कुछ इसी तरह फिल्म "एक था हीरो "  भी आम आदमी को कभी ना हार मानने का सन्देश देती है चाहे जीवन में परिस्थितियाँ कितनी भी विपरीत हो. मुम्बई क़े मल्टीप्लेक्स पीवीऑर में फिल्म एक था हीरो का ट्रेलर और पोस्टर लांच किया गया इस अवसर पर अभिनेता आयुष खेड़ेकर और अभिनेत्री अमिता पाठक सचर के साथ ही फिल्म के निर्देशक योगेश पगारे , निर्माता सचिन एन. डकन, जयेश मडियार, मार्केटिंग हेड क्लाइड डॅनियल्स और डिस्ट्रिब्यूटर गिरीश वानखेड़े उपस्थित थे। फिल्म "एक था हीरो "  ११ वर्ष के बच्चे जिंग्नेश की कहानी है जिसे पुरे गाँव के बच्चे  " हीरो " कहते है और इस हीरो एक सपना है एक दिन उसकी भी एक सायकल हो। जिंग्नेश के सपने वाली सायकल के सफर में मुश्किलें है , मुस्कान और आँसू है और इन सभी घटनाओ के साथ जिग्नेश को रीयल लाइफ हीरो बनकर लोगो का दिल जितना है। फिल्म में आयुष खेड़ेकर और अमिता पाठक सचर के साथ ही अश्विनी कलेसकर , असरानी , दर्शन जरीवाला भी  महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।  निर्माता सचिन एन. डकन,  अमित सोनी , पायल मड़ियार और जयेश मडियार की सोनी फिल्म्स और एंटेर्टेनमेंट  और फिल्मड्म स्टुडियो प्राइवेट लिमिटेड़ के बैनर तले निर्मित "एक था हीरो"  २३ सितंबर को प्रदशित होगी। स्लमडॉग मिलेनियर के किरदार जमाल मलिक से लोकप्रिय हुवे आयुष खेडेकर फिल्म में जिग्नेश की भूमिका निभा रहे है। आयुष खेडेकर बताते है "जिग्नेश के क़िरदार में कई रंग है उसे अपने सपनो को पूरा करना है फिल्म एक था हीरो जिंदगी में कभी भी हार ना मानो के सन्देश देती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...