गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016

क्या 'राख' से उभरेगी ऋचा चड्ढा ?

ऋचा चड्ढा का अभिनय का अपना के स्टाइल है।  वह किसी भी प्रकार की भूमिका करने में सक्षम है। ओये लकी ! लकी ओये ! की डॉली ने बजरिये गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की नगमा और फुकरे की भोली पंजाबन, सरबजीत की सुखप्रीत तक का सफर तय कर डाला है।  उनकी खासियत है कि वह अपनी सेक्स अपील का बिना बोल्ड हुए भी बढ़िया उपयोग कर ले जाती हैं। इसके बावजूद ऋचा चड्ढा को सिर्फ ग्लैमर-रहित भूमिकाओं ऋचा चड्ढा के बतौर ही पहचान मिली है।  लेकिन अब ऋचा चड्ढा इस मिथ को तोड़ने जा रही हैं। वह राख के ज़रिये अपनी इस इमेज से उबरना और उभरना चाहेंगी। अपनी आनेवाली लघु फिल्म राख में वीर दास के साथ ऋचा चड्ढा एक नए रूप में पर्दे पर नज़र आएँगी ।  ऋचा ने हमेशा की तरह अपने इस रूप के लिए कुछ नया करने की कोशिश की है और अनेकों प्रयोग किए हैं। इस लघु फिल्म में वे ग्लैमरस के साथ-साथ कोमल रूप में भी दिखाई देंगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

#G2 Set to Explode onto Screens on 1st May 2026

On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...