बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

बॉक्स ऑफिस के गोल्ड अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी २ इस शुक्रवार (१० फरवरी) रिलीज़ होने जा रही हैं।  २०१३ की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की इस सीक्वल फिल्म के इकलौते बड़े नाम अक्षय कुमार ही हैं।  फिल्म में उनकी नायिका कोई कैटरिना कैफ या प्रियंका चोपड़ा नहींबल्कि मामूली करियर वाली एक्ट्रेस हुमा खान उनकी नायिका है।  इसके बावजूद फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है तो इसलिए कि अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विश्वसनीय एक्टर माने जाते हैं।  उनकी फ़िल्में मध्यम बजट में बन जाती हैं।  दर्शकों को अक्षय की फिल्मों का इंतज़ार होता है। यह तब है जब उनकी साल में एक नहीं तीन तीन फ़िल्में तक रिलीज़ हो जाती हैं। क्योंकि, दर्शक जानता है कि फिल्म अक्षय कुमार की है तो कुछ अलग देखने को मिलेगा ।  इसलिए इस कॉमेडी हिट फिल्म के सीक्वल का  बॉक्स ऑफिस पर हिट होना तय माना जा रहा है।  जॉली एलएलबी २ वैलेंटाइन डे वीक में रिलीज़ हो रही है।  ज़ाहिर है कि हफ्ता हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म के लिए बढ़िया है। 
तीन हजार करोड़ के अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की विश्वसनीयता प्रमाणित है।  उनकी फिल्मों की सफलता का पैमाना पचास प्रतिशत का है।  कनाडा की राष्ट्रीयता वाले अक्षय कुमार ने १९८७ में महेश भट्ट की फिल्म आज में एक छोटी भूमिका से अपने फिल्म करियर का आगाज़ किया।  बतौर नायक उनकी पहली फिल्म राज सिप्पी निर्देशित पारिवारिक एक्शन फिल्म सौगंध (१९९१)  थी।  केवल ५ करोड़ में बनी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई।  तीन फ्लॉप फिल्मों सौगंधडांसर और मिस्टर बांड के बाद खिलाड़ी को सफलता मिली।  लेकिनइस फिल्म के बाद अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार बन गए।  वह अपने धुरंधर एक्शन दृश्यों के कारण निकनेम एके ४७ की तरह मशहूर हो गए।  अक्षय कुमार ने अब तक करीब १०९ फिल्मों में नायक की भूमिका की है।  इनमे से उनकी आठ फ़िल्में ब्लॉकबस्टर या सुपर हिट फिल्मों में शुमार हैं।  १९ फ़िल्में हिट या सेमी- हिट हैं। २८ फिल्मों को औसत सफलता मिली है।  ५४ फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं।  यानि सफलता का औसत ५० प्रतिशत है ।  अक्षय कुमार की फिल्मों ने ३ हजार करोड़ से ज़्यादा का बॉक्स ऑफिस  कलेक्शन किया है।  उनकी हर फ़िल्म औसतन २७ करोड़ का कलेक्शन कर ले जाती हैं। 
अक्षय कुमार की शुरूआती फ़िल्में फ्लॉप

अक्षय कुमार की फ्लॉप ५४ फिल्मों में ज़्यादातर उनके करियर की शुरूआती फ़िल्में हैं।  उन्होंने यह फ़िल्में खिलाड़ी  अभिनेता बनने दौरान आनन फानन में साइन की थी।  कैसी विडम्बना है कि अपने एक्शन के लिए मशहूर अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों में ९० प्रतिशत से ज़्यादा फ़िल्में एक्शन फ़िल्में थी।  उनकी बड़ी फ्लॉप फिल्मों में मैदान-ए- जंगआरज़ूतलाश : द हंट बेगिंसआन: मेन ऐट वर्कअब तुम्हारे हवाले वतन साथियोंइंसानजानी दुश्मन :एक अनोखी कहानीपुलिस फ़ोर्स: ऐन इनसाइड स्टोरीफॅमिली: टाईज ऑफ़ बांडटशनचांदनी चौक टू चाइना,  ब्लूएक्शन रीप्लेपटियाला हाउसथैंक यूजोकरवन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई दोबाराब्रदर्स और सिंह इज ब्लिंग के नाम उल्लेखनीय हैं।  एक ख़ास बात और कि अक्षय की ज़्यादातर फ्लॉप फ़िल्में सितारा बहुल फ़िल्में थी।  उनके खाते में ब्लू जैसी पहली भारतीय अंडर सी फिल्म भी शामिल है।  यह सबसे महंगी फिल्मों में भी शुमार है। 
पारिवारिक फ़िल्में भी रही औसत

२१ वी सदी के शुरू होने के साथ ही अक्षय कुमार का सितारा चमकने लगा।  उन्हें खुद को हरफनमौला अभिनेता के तौर पर स्थापित करने का मौका मिला।  २००० में उनकी तीन फ़िल्में रिलीज़ हुई।  यह फ़िल्में भिन्न शैली की फ़िल्में थी।  प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी विशुद्ध कॉमेडी फिल्म थी।  धर्मेश दर्शन की फिल्म धड़कन पारिवारिक फिल्म थी।  नीरज वोरा निर्देशित फिल्म खिलाड़ी ४२० एक्शन फिल्म थी। पहली दो फिल्मों में अक्षय कुमार के साथी दूसरे समकालीन एक्शन स्टार सुनील शेट्टी थे।  इन फिल्मों ने औसत से ज़्यादा बिज़नस किया।  अक्षय कुमार की औसत या औसत से ज़्यादा बिज़नस करने वाली फिल्मों में धड़कन के अलावा आँखेंइंटरनेशनल खिलाडीहेरा फेरीअजनबीआवारा पागल दीवानायह दिल्लगीदोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवरमिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ीइन्साफ : द फाइनल जस्टिसएक रिश्ता : द बांड ऑफ़ लवखाकीऐतराज़बेवफावक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइमदे दना दनदेसी बॉयजखिलाड़ी ७८६ और स्पेशल २६ के शीर्षक शामिल हैं।  अक्षय कुमार की यह फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में थी।  यह एक्शन फ़िल्में भी थीकॉमेडी भी और पारिवारिक फ़िल्में भी। 
बॉक्स ऑफिस का हिट 'खिलाड़ी अभिनेता'

कभी हिन्दी फिल्मों में मार्शल आर्ट्स के सहारे अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार को कॉमेडी ने सफल बनाया।  उनकी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई १९ फिल्मों में कॉमेडी या एक्शन कॉमेडी फ़िल्में ज़्यादा थी।  उनकी हिट कॉमेडी फिल्मों में गरम मसालाभूल भुलैयाहे बेबीमुझसे शादी करोगीभागम भागहॉउसफुल और हॉउसफुल ३ के टाइटल शामिल हैं।  अक्षय की हिट फिल्मों में सुहागमोहरासबसे बड़ा खिलाड़ीखिलाडियों का खिलाड़ी और गब्बर इज बैक हैं तो तो जानवरनमस्ते लन्दनअंदाज़ और बेबी जैसी भिन्न शैली में बनी फ़िल्में भी शामिल हैं।   पिछले तीन चार सालों में अक्षय कुमार ने फ़िल्में चुनने का तरीका बदला है।  उन्होंने भिन्न कथानकों वालीथोड़ा देश भक्ति का तड़का समेटे और सामान्य से एक्शन वाली फ़िल्में चुननी शुरू की।  हॉलिडे, गब्बर इज बैक और बेबी जैसी फिल्मों से अक्षय को अपनी विश्वसनीयता साबित करने में मदद मिली। 
सुपर हिट होता है कॉमेडी से भीगा एक्शन कुमार

अक्षय कुमार की २००६ में रिलीज़ कॉमेडी फिल्म फिर हेरा फेरी सुपर हिट हुई  थी।  इस फिल्म के बादअक्षय कुमार ने एक्शन  कॉमेडी फिल्म वेलकमसिंह इज ब्लिंग और राउडी राठौर के ज़रिये खुद को मज़बूत साबित किया।  अक्षय कुमार के अभिनेता के लिए ख़ास रही ओह माय  गॉडएयरलिफ्ट और रुस्तम जैसी फिल्मों की सफलता।  यह फ़िल्में कंटेंट के लिहाज़ से बिलकुल अलग थी।  इन फिल्मों में अक्षय कुमार को अपने अभिनय के जौहर दिखाने का मौक़ा मिला था।  इन फिल्मों की १०० करोड़िया सफलता से यह साबित होता था कि अक्षय कुमार अब कंटेंट के लिहाज़ से अलग और खुद पर फबने वाली फ़िल्में साइन करने लगे हैं।  ऎसी फिल्मों के कारण अक्षय कुमार को सलमान खान और शाहरुख़ खान से अलग भिन्न शैली की फ़िल्में करने वाला अभिनेता भी साबित कर दिया।  अक्षय कुमार की फिल्मों की खासियत होती है कि ज़्यादातर फ़िल्में भारी बजट की नहीं होती।  इनके निर्माताओं के लिए मुनाफ़ा कमाना आसान होता है। 
इस समय अक्षय कुमार की कम से कम चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  जॉली एलएलबी २ के अलावा टॉयलेट एक प्रेम कथा और २.० को इस साल रिलीज़ होना हैं।  टॉयलेट एक प्रेम कथा प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान को सपोर्ट करने वाली फिल्म हैंजिसमे गाँव में स्वच्छता की दुर्दशा का रोमांटिक चित्रण हुआ है।  रजनीकांत की फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० में अक्षय कुमार का विलेन का किरदार करनाउनकी अलग करैक्टर करने की इच्छा को दर्शाता ही हैयह भी बताता है कि दक्षिण में भी काफी दर्शक अक्षय कुमार के प्रशंसक हैं।  वह इस दौरान बेबी की प्रीकुएल फिल्म नाम शबाना में भी नज़र आ सकते हैं।  नीरज पाण्डेय के साथ उनकी चौथी फिल्म क्रैक होगी।  यह एक थ्रिलर फिल्म होगी।  अक्षय कुमार का रीमा काटगी की फिल्म गोल्ड में मशहूर हॉकी खिलाड़ी और ओलिंपियन बलबीर सिंह का किरदार करना उनकी भिन्न भूमिकाएं करने की भूख को ही दर्शाता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

#G2 Set to Explode onto Screens on 1st May 2026

On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...