बुधवार, 24 मई 2017

बांड्स ने बांड को कहा- अलिवदा !

लन्दन में १४ अक्टूबर १९२७ को जन्मे रॉजर मूर अंतिम यात्रा पर निकल गए हैं। उन्होंने १९७३ में बांड फिल्म लिव एंड लेट् डाई से जेम्स बांड का थ्री पीस सूट पहना था। वह पहले जेम्स बांड होते, अगर पहले से ही टीवी पर व्यस्त न रहे होते। इस पर सीन कांनेरी को पहला जेम्स बांड बनने का मौका मिला। सीन कांनेरी छः बांड फिल्मों डॉक्टर नो, फ्रॉम रसिया विथ लव, गोल्डफिंगर, थंडरबॉल, यू ओनली लिव ट्वाइस और डायमंड्स आर फॉरएवर में काम किया।  उनके बांड फिल्म छोड़ने के बाद, रॉजर मूर ने १९७३ से १९८५ तक कुल सात बांड फ़िल्में (लिव एंड लेट डाई, द मैन विथ द गोल्डन गन, द स्पाई हु लव मी, मूनरेकर, फॉर योर आईज ओनली, ऑक्टोपसी और अ व्यू टू किल) की। वह सबसे ज्यादा उम्र के मगर सबसे ज्यादा बांड फिल्म करने वाले एक्टर बने। उनके निधन पर जेम्स बांड का किरदार करने वाले तीन अभिनेताओं ने उन्हें हार्दिक भावांजलि दी है। बांड फिल्मों के पहले जेम्स बांड सीन कांनरी, जिनसे रॉजर मूर ने बांड का चार्ज लिया था, ने रॉजर मूर से अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा, “मैं रॉजर के जाने से बेहद दुखी हूँ। हॉलीवुड के लिहाज़ से हम लोगों की दोस्ती असामान्य लम्बी थी।  हम लोग जब भी मिलते लतीफे सुनते-सुनाते और खूब हंसते। मैं उन्हें मिस करूंगा।”  रॉजर मूर के बाद टिमोथी डाल्टन ने दो बांड फ़िल्में द लिविंग डे लाइट्स और लाइसेंस टू किल की। इसके बाद, १९९३ में पियर्स ब्रोसनन जेम्स बांड बने। उन्होंने चार बांड फ़िल्में की। पियर्स ब्रोसनन रॉजर मूर को अपने समय का महानतम बांड मानते हैं। वह कहते है, “उन्होंने (रॉजर मूर ने) दुनिया को सात बार बचाया। इसके बाद उन्होंने इससे भी ज्यादा महान काम किये। यूनिसेफ के सेव द चिल्ड्रेन कार्यक्रम से जुड़े। वह कभी अपने दर्शकों को भूले नहीं, हम उनको नहीं भूल पाएंगे। मुझे आपके पदचिन्हों पर चल कर गर्व है मिस्टर रॉजर। आपके परिवार, दोस्तों और बच्चों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”  डेनियल क्रेग २००६ (कैसिनो रोयाले) से जेम्स बांड किरदार कर रहे हैं तथा अब तक चार बांड फ़िल्में कर चुके हैं। उन्होंने रॉजर मूर के साथ अपनी फोटो लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, “उनसे अच्छा (बांड) कोई नहीं कर सका।” जेम्स बांड परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी रॉजर मूर को श्रद्धांजलि दी। फिल्म के निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रॉकली ने अपना बयान जारी कर कहा, “सर रॉजर मूर के जाने की खबर से हम सदमे में हैं। उन्होंने परदे पर जेम्स बांड को अपने हुनर, आकर्षण और हास्य से रिइन्वेंट किया। वास्तविक जीवन में उन्होंने यूनीसेफ के एम्बेसडर के तौर पर दुनिया के बच्चों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए काफी कुछ किया। वह सच्चे और प्यारे दोस्त थे। उनकी यादे, उनकी फिल्मों और उनके कार्यों से हमेशा जीवित रहेंगी। हम उन्हें बहुत मिस करेंगे।” 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

#G2 Set to Explode onto Screens on 1st May 2026

On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...