शनिवार, 7 मई 2016

जोरावर ने पहले दिन कमाए २ करोड़ ७३ लाख

पंजाबी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म जोरावर जबरदस्त रिलीज हुई​​पीटीसी मोशन पिचर्स रजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण निर्मित तथा विनील मारकन निर्देशित म्यूजिक सेंसेशन हनी सिंह अभिनीत फिल्म "ज़ोरावर" बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई है। फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट मसाले से भरपूर है । जोरावर पहली ऐसी पंजाबी फिल्म है​ ​ की वर्ल्ड वाइड ६ जगह ​प्रदर्शित हुई है यानी कीयूएसएयूकेऑस्ट्रेलियाकैनेडासाउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में। फिल्म का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा हैफिल्म के रिलीज के दिन ही ज़ोरावर ने हिंदी फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त कमाई की है। जोरावर इस साल की पहली पंजाबी फिल्म है जिसने पंजाब में धमाल मचाया है। हनी सिंह पहली फिल्म और उनके फिल्म  रैप सॉन्ग और एक्शन देखने के लिए लोग सिनेमा घरों का रुख कर रहे है इसी का नतीजा है की फिल्म ने पहले ही दिन २ करोड़ ७३ लाख कमाए है अंदाजा है की कमाई आंकड़ा आगे आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा। ​पीटीसी मोशन पिक्चर्सरजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण द्वारा निर्मित और विनील मारकन निर्देशित तथा हनी सिंहपारुल गुलाटीगुरबानी न्यायाधीशपवन मल्होत्रा अंचित कौर अभिनीत फिल्म जोरावर ६ मई २०१६ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...