Hansal Mehta लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hansal Mehta लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 31 मई 2016

कंगना रनौत की गुजराती सिमरन !

पिछले कुछ दिनों से, कंगना रनौत के हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' में मुख्य भूमिका करने की चर्चा थी। अब इस फिल्म की शूटिंग जून से एटलांटा, सैन फ्रांसिस्को, सैन जौस और लॉस  वेगस में  शुरू होने की खबर है ।  हंसल मेहता रियल लाइफ चरित्रों पर फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर हैं।  सिमरन भी एक रियल महिला डकैत  संदीप कौर पर आधारित है।   संदीप कौर सात साल की उम्र में पंजाब से कैलिफ़ोर्निया चली गई थी।  १९ साल की उम्र में वह लाईसेंसी नर्स बन गई।  उसकी ज़िन्दगी में आपराधिक बदलाव तब आया, जब वह लॉस वेगस गई।  लॉस वेगस में उसे जुए की लत लग गई।  जुए में वह अपनी कमाई तो हारी ही, भारी क़र्ज़ में भी फंस गई। वह अपनी हारी रकम वापस लेने के लिए कितनी बेताब थी कि वह भारी ब्याज दर पर क़र्ज़ लेकर कैसिनो में १६-१६ घंटे जुआ खेलती थी।  इसके बावजूद वह लगातार हारती चली गई।  अब हुआ यह कि जिन लोगों से उसने क़र्ज़ लिया था, वह उसके पीछे लग गए।  इस पर उसे लॉस वेगस छोड़ना पड़ा।  लेकिन, सूदखोरों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।  उसने क़र्ज़ से मुक्ति पाने के लिए बैंक डकैती डालने का इरादा किये। वह पूरे ग्लैमरस वेशभूषा में बैंक पहुंचती थी।  केशियर को एक पर्ची देती, जिसमे लिखा होता- टिक टॉक, आई हैव अ बॉम्ब ।  पहले ही प्रयास में उसे २१, २०० डॉलर हाथ लगे।  पर यह पर्याप्त नहीं थे। इस प्रकार से उसने चार बैंक लुटे।   उसे 'बॉम्बशेल बैंडिट' का खिताब दे दिया गया।  लेकिन, आखिरी डकैती ने उसे जेल पहुंचा दिया।  ६ जुलाई २०१४ को उसने बैंक ऑफ़ द वेस्ट में डाका डाला।   केशियर ने पुलिस को सूचना दे दी।  पुलिस ने उसे ६५ मील, तीन राज्यों और दो टाइम जोन की १३० मील प्रति घंटा की भाग दौड़ के बाद पकड़ लिया।  उसे ६६ महीने की सज़ा हुई।  इसी करैक्टर पर कंगना रनौत की फिल्म है।  लेकिन, सिमरन पंजाबी नहीं गुजराती होगी।  इस करैक्टर के लिए कंगना गुजराती नाटक देख  रही है, गुजराती भाषा और उच्चारण पर काम कर रही है।  हंसल मेहता और कंगना अहमदाबाद में कुछ दिन गुजार भी चुके हैं।  उन्होंने गुजराती एनआरआई पर ख़ास ध्यान दिया।  ज़ाहिर है कि महिला बैंक डकैत की यह कहानी रोचक है। थ्रिल से भरी है।  कंगना रनौत जैसी अभिनेत्री के लिए यह करैक्टर इंटरेस्टिंग होना ही।  बहरहाल, कंगना रनौत की निखिल अडवाणी के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है।  इस फिल्म में कंगना रनौत एक सीरियल किलर के पीछे लगी महिला  पुलिस अधिकारी  की भूमिका कर रही थी।

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...