Sean Connery लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sean Connery लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 मई 2016

आज रिलीज़ हुई थी पहली बांड फिल्म डॉक्टर नो

चौवन साल पहले, ८ मई १९६२  को ब्रिटिश एजेंट जेम्स बांड का अमेरिकी दर्शकों से पहला परिचय हुआ था।  फिल्म थी डॉक्टर नो। इस फिल्म के निर्देशक टेरेंस यंग थे। यंग उस समय तक डेढ़ दर्जन फ़िल्में और टीवी सीरीज निर्देशित कर चुके थे। डॉक्टर नो में पहली बार अभिनेता शान कॉनरी ने जेम्स बांड सूट पहना था।  शान भी उस समय तक दर्जनों फ़िल्में और टीवी सीरीज में अभिनय कर चुके थे।   लेकिन, उन्हें जो शोहरत ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस के इस चतुर, चुस्त और चालाक जासूस से मिली, वह शान कॉनरी का  बांड के रूप में पुनर्जन्म लेना जैसा था।  बांड फ़िल्में शराब पीने वाले, मगर बेहद सतर्क,  औरतों का रसिया, मगर कर्तव्य  प्रति सजग  जासूस की थी।  उस समय के लिहाज़ से बांड फ़िल्में हिंसक और नग्न दृश्यों से भरपूर थी।  यह  तनाव भरा रूमानी माहौल दुनिया के दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण बन गया। उस समय १.१ मिलियन डॉलर से बनइस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५९.५ मिलियन डॉलर का बिज़नस किया।  डॉक्टर नो में जेम्स बांड को  अपने साथियों  के गायब होने और अमेरिकी स्पेस प्रोग्राम के असफल होने के कारणों का पता लगाना था। इस फिल्म में   बिकिनी में सजी खूबसूरत और सेक्सी कामुक बांड गर्ल्स की भरमार थी।  उर्सुला एंड्रेस, जेना मार्शल, यूनिस गैसों, लोइस मैक्सवेल, आदि हसीनाएं बांड के इर्दगिर्द बिखरी नज़र आती थी।  इस फिल्म का  बिकिनी पहने समुद्र से बाहर आती उर्सुला एन्ड्रेस का दृश्य काफी सेक्सी बन पड़ा था।  ऐसे उर्सुला एंड्रेस अवतार में दुनिया की कई अभिनेत्रियों ने रील लाइफ में जन्म लिया। क़यामत की नेहा धूपिया इसका प्रमाण हैं।



KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...