James Cameron लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
James Cameron लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 मई 2016

जेम्स कैमरून के चार अवतार सीक्वल

दुनिया के दर्शकों को जेम्स कैमरून की साइंस फैंटसी फिल्म अवतार के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है।   जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार १८ दिसंबर २००९ को पूरी दुनिया में रिलीज़ हुई थी।यह फिल्म वर्ल्डवाइड अब तक २.७८  बिलियन डॉलर का बिज़नेस कर चुकी है।  इतने बड़े बिज़नेस को देखते हुए ही स्टूडियो ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स इस फिल्म का सीक्वल बनवाना चाहता था। लेकिन कैमरून ने ख़ामोशी ओढ़ ली थी।  बहरहालस्टूडियो का सब्र काम आया।  एक वेब मैगज़ीन से बातचीत में जेम्स कैमरून ने अवतार का सीक्वल बनाये जाने की बात मंज़ूर की।  लेकिनउन्होंने बम फोड़ा कि वह अवतार के एक दो नहीं चार सीक्वल बनाएंगे।  इन सीक्वेलस के लिए दुनिया के चार श्रेष्ठ स्क्रीन राइटरों (शायद रिक जफाअमांडा सिल्वरजॉश फ्रीडमैन और शेन सलेर्नो ) और डिज़ाइनरों से बातचीत की जा रही है।  यह स्क्रिप्ट राइटर और डिज़ाइनर अवतार की दुनिया तैयार करेंगे।  सीक्वल अवतारों का नया माहौल होगा और नई संस्कृति होगी।  कैमरून ने कहा था, "मैं जो कल्पना कर रहा हूँवह पहली अवतार से बिलकुल अलग है।  मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता।"  इस प्रकार से अब अवतार के पांच अवतार होंगे।  अवतार २ क्रिसमस २०१८ मेंअवतार ३ क्रिसमस २०२० मेंअवतार ४ क्रिसमस २०२२ में और अवतार ५ क्रिसमस २०२३ में रिलीज़ होगी।  तो दुनिया के दर्शक तैयार रहे जेम्स कैमरून की अनोखी दुनिया के पांच अवतारों को देखने के लिए।  

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...