Obituary लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Obituary लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 30 मई 2021

Film maker Ryan Stephen का निधन



फिल्म निर्माता और लेखक रयान स्टीफेन के निधन हो गया है. वह ५० साल के थे. कोरोना पीड़ित हो जाने के कारण गोवा के अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था.


रयान स्टीफेन ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी. उन्होंने मुंबई से प्रकाशित जी मैगज़ीन की लिए पत्रकार जीवन की शुरुआत की. शोटाइम और स्टार डस्ट में भी रहे. वह वेब पोर्टल मज़ा मीडिया के फिल्म सलाहकार थे.


एमटीवीज़ूमजी और ९ एक्सएम चैनलों के साथ भी काम किया. जिस्मपापरोग और एल ओ सी कारगिल के पीआर भी स्टीफेन थे. उन्होंने बतौर निर्माता दो फ़िल्में लघु फिल्म देवी और इस साल रिलीज़ फीचर फिल्म इन्दू की जवानी का निर्माण किया.


स्टीफेन के निधन परइन्दू की जवानी की अभिनेत्री किअरा अडवाणी और अभिनेता आदित्य सियालदेवी की अभिनेत्री और स्टीफेन की अच्छी दोस्त काजोलनिर्देशक अबीर सेनगुप्तामनोज बाजपेईअनुराग कश्यपआदि ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्हें श्रद्धांजलि.

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...