बुधवार, 18 जनवरी 2017

आयडब्ल्युसी शेफहाऊजेन की भारत की ब्रांड अम्बेसेडर बनी सोनम कपूर

अभिनेत्री सोनम कपूर स्विस लक्जरी घड़ी निर्माता आयडब्ल्युसी शेफहाऊजेन की आधिकारिक तौर पर ब्रांड अम्बेसेडर बन गयी हैं। भारतीय सिनेजगत में नायिका के रूप में सोनम कपूर सफल करीयर कर हीं रहीं हैं। लेकिन साथ ही, वह लक्जरी ब्रैंड और फैशन की दुनिया में भी अब एक आइकन के रूप में उभर कर आ गयीं हैं। मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर उन्होंने अपना एक अलग मकाम बनाय़ा हैं। साथ ही, अब वह आयडब्ल्युसी परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं। आयडब्ल्युसी शेफहाऊजेन ने सिनेमा के लिए अपने जुनून को व्यक्त किया है। साथ ही, फिल्म समारोहों के साथ ही कुछ खास प्रभावशाली अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ सहयोग का ऐलान किया हैं। अपनी पुरस्कार प्राप्त फिल्म नीरजा में कियें अभिनय से आलोचकों और प्रशंसकों से वाहवाही मिलने के बाद स्विस लक्जरी घडी निर्माता कंपनी ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में सोनम कपूर को चुनना निश्चित ही एक महत्वपूर्ण बात हैं। एलजीबीटी अधिकार से लेकर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान तक कई समाजसेवी कामों से सोनम कपूर जुडी हुई हैं। सोनम कपूर कहती हैं, “यह मेरे लिए सम्मान की बात हैं, की, आयडब्ल्युसी की ब्रांड अम्बेसेडर बनकर भारत में इस ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने का मुझे मौका मिल रहा हैं। अपनी विशिष्टता और कहानी को रचनात्मक तरीके से बताने की खुबी के लिए मैं आयडब्ल्युसी की मैं प्रशंसा करती हूँ।आयडब्ल्युसी के क्षेत्रीय ब्रांड निदेशक लुक रोशेरू ने कहा, “सोनम कपूर का हम आयडब्ल्युसी परिवार में हार्दिक स्वागत करतें हैं। वह एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ पेशेवर कलाकार हैं। उनका आकर्षक व्यक्तित्व और चारूता हमारे ब्रांड के व्यक्तित्व से मेल खाती हैं। इसिलिए हमे लगता हैं, हमे एक बेहतरीन सहयोगी मिल गयीं हैं।अपनी इस नयी साझेदारी की शुरूआत, सोनम जिनेवा में होनेवाले 27 वे सलोन इंटरनैशनल दि ला होते होरलोजेरी (SIHH) से करेंगीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...