गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

हुक्का गुड़गुड़ाएंगी बेगम जान की विद्या बालन !

विद्या बालन एक बार फिर सेक्सी अवतार में नज़र आने वाली हैं।  वह सृजित मुख़र्जी की फिल्म बेगम जान में एक कोठे की मालकिन के किरदार मे हैं। फिल्म में उनके  बेगम जान के किरदार की आवाज़ फंसी हुई सी सेक्सी होगी।  इंडस्ट्री में ऎसी आवाज़ वाली अभिनेत्री रानी मुख़र्जी हैं। यह आवाज़ रानी की सेक्स अपील में इज़ाफ़ा करती है।  चूंकि, फिल्म के तमाम करैक्टर लखनऊ से हैं, इसलिए विद्या पूरी फिल्म में हुक्का गुड़गुड़ा रही होंगी।   यह फिल्म १९४७ के दौरान बंगाल के विभाजन की पृष्ठभूमि में एक कोठे की वैश्याओं की दशा पर केंद्रित हैं।  आठ वैश्याओं वाले इस कोठे की मालकिन बेगम जान हैं।  बताते चलें कि दो साल
पहले निर्देशक सृजित मुख़र्जी कलकत्ता के एक कोठे की दशा पर दो भाषाओं बांग्ला और हिंदी में साथ साथ फिल्म बनाना चाहते थे।  इसके लिए उनकी पहली पसंद विद्या बालन ही थी। परंतु, उस समय सृजित को विद्या बालन से तारीखे मिलने में कठिनाई हो रही थी।  इसलिए उन्होंने इस कहानी को राजकाहिनी टाइटल के साथ बंगला में ऋतुपर्णा सेनगुप्ता के साथ शुरू कर दिया।  राजकहिनी २०१५ में दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज़ हुई। अब इस फिल्म को हिंदी में महेश
भट्ट बना रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन सृजित मुख़र्जी ही कर रहे हैं।  सृजित मुख़र्जी कहते हैं, "विद्या बालन का चेहरा, उनकी आवाज़ और उनकी बॉडी लैंग्वेज कुछ ख़ास है।  अगर आप किसी सशक्त किरदार के बारे में सोच रहे होते हैं तो जेहन में विद्या बालन या रानी मुख़र्जी ही आती हैं।  मेरी पहली पसंद रानी मुख़र्जी थी।  मैं सोच भी नहीं सकता कि कोई दूसरी अभिनेत्री इस करैक्टर को कर सकती है।" बेगम जान, विद्या बालन की तीसरी फिल्म होगी, जिसमे वह सेक्सी अवतार में नज़र आएँगी।  इश्किया और द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने खुद
को कामुकता की हद तक सेक्सी साबित किया था।  लेकिन, बेगम जान के लिए विद्या बालन के सामने कोई कृष्णा वर्मा (इश्किया) या रेशमा (द डर्टी पिक्चर) चुनौती नहीं होगी।  पार्टीशन के दौर की इस फिल्म में विद्या बालन के किरदार को चुनौती बनेगी श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी (१९८३) की मैडम रुक्मिणी  बाई।  इस किरदार को शबाना आज़मी ने यादगार ढंग से किया था ।  दिलचस्प तथ्य यह है कि मंडी फिल्म में भडुवे टुंगरुस का किरदार करने वाले नसीरुद्दीन शाह बेगम जान में भी ख़ास किरदार कर रहे हैं ।  नसीरुद्दीन शाह फिल्म इश्किया और द डर्टी पिक्चर में भी विद्या के सह नायक थे।  तो क्या विद्या बालन एक बार फिर बेगम जान के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत पाएंगी ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...