गुरुवार, 27 सितंबर 2012

नर्म दिल प्रिटी हुई भावुक


 
इश्क इन पेरिस की शूटिंग के दौरान एक क्रू मेम्बर जख्मी हो गया था उस समय का प्रिटी का शाट चल रहा था जैसे प्रिटी को इस बात की खबर मिली वो तुरंत शूटिंग छोड़ के उस आदमी से मिली और तुरंत उसको अस्पताल भिजवाया ! प्रिटी ने उसकी और उनके परिवार वालो की काफी मदद भी की और काफी भावुक भी हो पड़ी !
At the time of shooting a crew member get injured on the set when Preity come to know about this left her shoot and sent him to the hospital and helped & care his family alot because she is very kind hearted girl..

रेसिडेंट एविल रीट्रीब्यूशन में एक्शन भी पिछली फिल्मों की तुलना अलग है मिला जोवोविच



रेसिडेंट इविल सीरीज़ की फिल्मों में लोकप्रिय चरित्र ऐलिस को अभिनीत करने वाली अभिनेत्री मिला जोवोविच ने ११ वर्ष में ही बतौर एक मॉडल काम करना शुरू कर दिया था. मॉडल के रूप में काम करते हुए ही उन्होंने सन १९८८ में फिल्मों में अभिनय भी करना शुरू कर दिया उनकी पहली फिल्म थी रोमांटिक थ्रिलर ‘टू मून जंक्शन’. सन १९८८ से लेकर २०१२ तक उन्होंने अनेकों हिट फ़िल्में अपने दर्शकों को दी हैं लेकिन इस समय वो चर्चित हैं सोनी पिक्चर्स की फिल्म ‘रेसिडेंट इविल – रीट्रीब्यूशन’ के लिए. रेसिडेंट इविल सीरीज़ की पांचवीं फिल्म है यह।   
मिला यानि ऐलिस इस फिल्म में भी गज़ब का एक्शन करने वाली हैं इन एक्शन सीन के लिए उन्होंने मेहनत भी बहुत की है यह कहना है स्टंट कोर्डिनेटर निक पॉवेल का,” फिल्म के आखिरी में एक बहुत ही जबर्दस्त फाईट सीन है मिला और सिएंना गुइललोरी के बीच, मिला ने इस सीन में अपनी जान डाल दी बहुत लंबा सीन था लेकिन उसने बिना किसी भी बात की परवाह किया बिना सारे फाईट सीन को शूट किया.”   
रेसिडेंट सीरीज़ की हर फिल्म में ऐलिस हमेशा लड़ती रहती है अम्ब्रेला प्रोडक्शंन द्वारा फैलाये गए टी वायरस से ग्रसित मुर्दों और खलनायकों से. क्या इस फिल्म में भी मिला अपने सहयोगियों के साथ अम्ब्रेला प्रोडक्शंन के लोगों से लड़ेगी ? के जवाब में मिला कहती हैं, “ हाँ यह तो मिला का काम है सारी दुनिया को टी वायरस का कहर से बचाना इस फिल्म में भी वो यही करेगी और साथ में खुद भी अपने पीछे भागते हुए मुर्दों से बचने का प्रयास करेगीं.” 
रेसिडेंट सीरीज़ की सभी फिल्मों में मिला ने अभिनय किया है तो ऐसा इस फिल्म में क्या है जिसे दर्शक देखने जाए और उन्हें यह फिल्म पसंद भी आये पूछने पर ? वो कहती हैं,”बहुत कुछ नया है इस फिल्म में, तकनीक के बारे में देख जाए तो बहुत आगे है यह फिल्म, इस फिल्म में मुर्दे भी इन नयी तकनीकों का इस्तेमाल करेगें अपने बचाव में. इसके साथ ही एक्शन भी पिछली फिल्मों की तुलना अलग है, रूह को कंपा देने वाले डरावना संगीत व सीन हैं फिल्म में.”   
दो दर्जन से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी मिला के पति ही उनकी इस फिल्म के निर्देशक हैं तो क्या कुछ आसान हो जाता है पति के साथ काम करते हुए ? पूछने पर वो जवाब देती हैं, “नही मुझे नही लगता कि कुछ आसान होता है अगर अच्छा काम करना है मेहनत तो आपको करनी ही है चाहे आप पति के साथ काम करे या किसी दूसरे निर्देशक के साथ, मुझे तो लगता है कि जिम्मेदारी और बढ़ जाती है अगर आप अपने घर वालों के साथ काम करते हैं तो.” 
जैसा कि सभी जानते हैं मिला एक मॉडल तो थी अभिनय भी वो शानदार करती है लेकिन बहुत कम जानते हैं वो गाती भी बहुत अच्छा हैं उनके दो एलबम भी रिलीज़ हो चुके हैं एक तो ‘द डिवाइन कॉमेडी’ १९९४ में और दूसरा एलबम १५ वर्ष की उम्र में उक्रेन की भाषा में आया था जिसके गीत भी उन्होंने लिखे थे और गीतों को गाया भी था मिला ने. मिला ने एक बैंड भी बनाया था जिसके साथ उन्होंने अनेकों शो में परफोर्म भी किया. इसके साथ - साथ उन्होंने ‘द मिलियन डॉलर होटल’ (२०००) ‘अंडरवर्ल्ड’ (२००३ ) ‘डमी’( २००३ ) आदि अपनी खुद की फिल्मों में भी गीतों को गाया है

KE$HA RELEASES‘DIE YOUNG’ WITH A UNIQUE LYRICAL VIDEO!

Global superstar Ke$hareleased her first single “Die Young’ from her sophomore album, WARRIOR. The first single “Die Young” premiered at radio and releases with a unique lyrical video which is not become a new phenomenon.
The single has been co-written by Ke$ha, Nate Ruess from fun., Dr. Luke, Benny Blanco and Cirkut.
Executive producedby Kemosabe Records head Dr. Luke, WARRIORfeatures tracks written by Ke$ha, as well as collaborations with producers, writers and musicians including, will.i.am, Max Martin, Benny Blanco, Cirkut, Bonnie McKee, Wayne Coyne, Iggy Pop, Patrick Carney, Ben Folds, Greg Kurstin, Kojak, Ammo, and Billboard.
There will be a 12 track standard version of the album and a 16 track deluxe edition. Additionally, there will be an exclusive version of the album that will be sold at www.keshasparty.com and will include a special bonus 5 song acoustic EP.

Chandru Punjabee's Ganpati Festival Midst fanfare and Music

Chandru Punjabee's Ganpati Festival Midst fanfare and Music 
Producer Chandru punjabee is known for great hospitality. He had organised a bhajan evening for close family and friends He had visitors whole day ,the evening had over 200 people thronged to see the special ganpati daughter geetu punjabee and son harsh punjabee also ensured all were given prasad before they left. The music and the devotion spirit was apparently had taken all in its stride The decor of blue and purple orchid matched the colour of the ganpati.

जर्मन मॉडल क्लौडिया गणपति के दरबार में

महाराष्ट्र में आज कल गणपति उत्सव् की धूम मची हुई है सभी बप्पा का आशीर्वाद लेना चाहते हैं देसी या विदेशी सभी इस उत्सव के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं. तो ऐसे में जर्मन मॉडल खूबसूरत क्लौडिया भी कैसे पीछे रहती? वो भी पहुँच गयी t v 9 के इको फ्रेंडली गणपति पंडाल की आरती में शामिल होने के लिए . १८ फीट ऊँची गणेश की यह प्रतिमा मिटटी से बनाई गयी है.भूरे रंग के सूट में क्लौडिया बिलकुल भारतीय नज़र आ रही थी. उनसे पूछने पर कि आप यहाँ कैसे ? तो उन्होंने कहा कि, मैं मुंबई में कई सालों से रह रही हूँ और अपने दोस्तों के साथ गणपति उत्सव् मनाती रही हूँ और बप्पा का आशीर्वाद भी लेती रही हूँ तो इस बार कैसे मैं यह मौका छोडतीदेती. यहाँ इको फ्रेंडली गणपति देख कर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है सभी भक्तों को ऐसी ही प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए."

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...