गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

डब्ल्यूईएफ 2017 में "वुमन ऑफ दि डिकेड इन सेलिब्रिटी मिडीया" इस पुरस्कार से हुआ रोहिणी अय्यर का सम्मान

रेन्ड्रॉप मिडीया की संस्थापक और निदेशक रोहिणी अय्यर को आज लंदन में वुमन इकनॉमिक फोरम व्दारा सेलिब्रिटी मीडिया की वुमन ऑफ दि डिकेड के पुरस्कार से नवाजा गया हैं। महिलाओं के आर्थिक मंच के क्षेत्रीय मंच व्दारा प्रभावशाली और अग्रणी महिलाओं को एक साथ लाने के लिए 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दि भवन में एक सम्मेलन आयोजित किया गया हैं।अवेकनिंग दि पॉवर विथ इन: दि वे फॉरववर्ड फॉर युकेइस सम्मेलन में दुनियाभर की अग्रणी महिलाओं का समावेश हैं। 
दुनियाभर के 35 से भी अधिक देशों से करीबन 500 से ज्यादा महिला और पुरूषों ने इसमें भाग लिया हैं। इन तीन दिनों में करीबन 75 सत्रों में 300 वक्ताओं के भाषण होंगें। दुनियाभर के स्कुलों और विश्वविद्यालयों के छात्र भी इसमें भाग लेंगें। 
ऑल लेडिज लीग (ए एल एल) की पहल रहें पुरस्कार में रोहिणी अय्यर को भारतीय फिल्म जगत में प्रतिष्ठा प्रबंधन और छबि निर्माण में मिली उपलब्धियों के लिए लंदन के मंच व्दारा सम्मनित किया गया हैं। रोहिणी को यह पुरस्कर ऑल लेडिज लीग (एएलएल) के संस्थापक और ग्लोबल अध्यक्ष, डॉ. हरबीन अरोडा, और महिलाओं के आर्थिक मंच के अध्यक्ष, कृष्णा पुजारा व्दारा दिया गया। 
साथ ही, इस उद्घाटन समारोह में रोहिणी अय्यर के साथ मंच पर मौजुद अन्य गणमान्य अतिथीयों में लक्जमबर्ग की राजकुमारी टेसी ( इन्हें भी वुमन ऑफ दि डेकेड पुरस्कार से नवाजा गया), इंग्लड में रहनेवाले भारत के उप उच्च आयुक्त दिनेश पटनाईक, कपारो समूह लिमिटेड के अध्यक्ष लॉर्ड स्वराज पॉल, लूंबा फाउंडेशन के संस्थापक, लॉर्ड राज लुंबा, एयर इंडिया की क्षेत्रिय प्रबंधक तारा नायडू, और ग्रॉसवेनर इंटरनेशनल की प्रबंध निदेशक जेन मॉर्गन भी शामिल थे।  
वोडाफोन के वुमन ऑफ प्युअर वंडर के तिसरे संस्करण में दुनियाभर के 50 प्रभावशाली महिलाओं के सूची में रोहिणी अय्यर का नाम होने के अलावा उनका नाम आउटलुक बिजनेस, इंडिया टुडे, हिंदुस्तान टाइम्स, फेमिना, वर्व, हाय ब्लिट्ज और कॉस्मोपॉलिटन सहित जैसी अन्य बडी शक्तिशाली लीडर्स की सूची में भी दर्ज हैं। सुधा मेनन की अगली किताब लिडींग लेडिज वुमन हु इन्सपायर वॉल्युम 2’ का भी वह हिस्सा हैं। 
प्रचार माध्यम और प्रतिष्ठा प्रबंधन कारोबार में प्रणाली से लेकर पध्दती तक कई बदलाव लाने का श्रेय रोहिणी अय्यर को जाता हैं। भारतीय फिल्म जगत के कई बडी फिल्मों और बडे सितारों के प्रसार का काम, रोहिणी अय्यर की पीआर कंपनी, रेन्ड्रॉप मिडीया देखती हैं। 
ऑल लेडिज लीग ( ए एल एल) और महिला आर्थिक मंच के संस्थापक और ग्लोबल अध्यक्ष, डॉ. हरबीन अरोडा, का कहना हैं,“प्रभावशाली महिला के रूप में रोहिणी अय्यर का नाम उभर कर आया हैं। उनकी कंपनी बॉलीवुड के कुछ बडे सितारों और फिल्मों का काम देखती हैं। और यह आश्चर्य की बात नहीं होंगी, की, देश की सबसे बडे प्रतिभाशाली लोगों की सूची में उनका नाम नियमीत रूप से शामिल हो रहा हैं। और यह किताब पाने के काबिल हैं।“ 
डब्ल्यूईएफ ब्रिटेन 2017 के अध्यक्ष, कृष्णा पुजारा का कहना हैं, “उच्च उपलब्धियाँ पानेवाली और दूरदर्शी उद्यमी रहीं, रोहिणी अय्यर कोवुमन ऑफ दि डिकेड इन सेलिब्रिटी मीडियाइस पुरस्कार से सम्मानित करते हुए हमें खुशी हो रहीं हैं।“  

अपने क्षेत्र में रहीं रोहिणी की विशाल विशेषज्ञता को देखते हुए, उन्हें,महिला आर्थिक मंच में बदलते हुए स्टारडम/फैशन और सोंदर्य जगतपर भाषण करने के लिए बुलाया गया था। 2 फरवरी को दोपहर 2.15से 3.15 बजे रोहिणी यहाँ के सम्मानित पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगीं।

Neil Joins The Golmaal Again Squad

Neil Nitin Mukesh who was last seen in Bejoy Nambiar’s ‘Wazir’ will next be seen in Rohit Shetty’s fourth installment of the hit franchise titled Golmaal Again.
He completes 10 years in Bollywood this year and will begin the shoot of Golmaal Again after his destination wedding with Rukmini Sahay in Udaipur.
Golmaal Again is directed by Rohit Shetty and also features Ajay Devgn Parineeti Chopra, Arshad Warsi, Tusshar Kapoor, Kunal Khemu, Shreyas Talpade and Tabu.

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

ग्रैमी अवार्ड्स अटेंड नहीं करेंगे कान्ये वेस्ट और जस्टिन बीबर

द ग्रैमीज का ऐलान होने में दो हफ़्तों का ही समय रह गया है।  इन अवार्डों का दुनिया के तमाम आर्टिस्टों और संगीत के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है।  मगर इस साल लगता है कि ग्रैमी को तगड़ा झटका लगने जा रहा है।  अब तक की खबरें बताती हैं कि जस्टिन बीबर, कान्ये वेस्ट और ड्रेक जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां इस समारोह में शामिल नहीं होने जा रही।  जस्टिन बीबर महज़ २३ साल के हैं।  ड्रेक भी ३० साल के हैं।  इन दोनों को लगता है कि ग्रैमी अवार्ड्स युवा कलाकारों के लिए प्रासंगिक नहीं हैं।  ड्रिजी और बीबर को १२ नॉमिनेशन मिले हैं।  ड्रेक के नज़दीकी सूत्र इस बात की पुष्टि करते हैं कि यूरोप के टूर पर होने के कारण ड्रेक ग्रैमी में शामिल नहीं हो पाएंगे।  कान्ये वेस्ट क्यों नहीं शामिल होंगे? यह अभी साफ़ नहीं हुआ है।  कान्ये को २१ ग्रैमी अवार्ड्स मिल चुके हैं।  इस साल भी उन्हें ८ नामांकन मिले हैं।  परंतु सूत्र   बताते हैं कि जब भी कान्ये का ग्रैमी में श्वेत गायक से मुकाबला पड़ता हैं, वह ग्रैमी नहीं जीत पाते।  इन तीन कलाकारों के अलावा फ्रैंक ओसियन ने तो ग्रैमी के लिए अपना एल्बम भेजने तक की जहमत नहीं उठाई है।  ज़ाहिर है कि इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स संगीत जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी से महरूम होने जा रहे हैं।

Teaser poster of Patel Ki Punjabi Shaadi is out

Weddings in India are not just about two people getting married, it is also the union of two families and many times coming together of two cultures. While Indian weddings are a grand thing, Punjabi & Gujarati shaadis are larger than life, glamorous and a fun affair!
Upcoming film PATEL KI PUNJABI SHAADI will also explore these two rich cultures however with a sweet ‘n’ naughty clash, the teaser poster of the film reveals.
Rishi Kapoor and Paresh Rawal starrer PATEL KI PUNJABI SHAADI’s teaser poster is out and promises a lot of fun.
The film collaborates two fine actors of Bollywood - Rishi Kapoor and Paresh Rawal, who interestingly belong to two different rich backgrounds in real. Both of them last worked in Damini , almost 24 years back. Vir Das and Payal Ghosh play young lovers while the film also has Prem Chopra, Jinal Belani, Divya Seth, Bharati Achrekar and Tiku Talsania in pivotal roles.
Written and directed by Sanjay Chhel, produced by Bharat Patel of Bholenath Movies, the music of the film is given by Lalit Pandit and Uttank Vora.

Evelyn Sharma to attend Donald Trump's 'Breakfast' in Washington DC

German-born Indian Bollywood actress and fashionista Evelyn Sharma will attend American president Donald Trump's high-profile event -- the 'National Prayer Breakfast' -- in the Hilton's International Ballroom at the Washington Hilton hotel in Washington DC this week.
"Evelyn has been keeping this trip under wraps under the garb of vacationing in Los Angeles, California from where she even posted some gorgeous beach pics on her Instagram. But the secret is, she has just taken a flight from LA to Washington DC where she will attend Donald Trump's National Prayer Breakfast," revealed her publicist Dale Bhagwagar.
And what will Evelyn be doing at Trump's event? "She will be representing the Christian faith," he informed. The National Prayer Breakfast, a yearly event held in the capitol of USA since 1953, is hosted by members of the United States Congress and organized on their behalf by The Fellowship Foundation, a Christian organization.
It is typically attended by some 3,500 guests, including international invitees from over 100 countries. Wikipedia describes it as an event designed to be a forum for the political, social and business elite to assemble and build relationships.

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...