कान फिल्म समारोह
में प्रियंका चोपड़ा और डॉ मधु चोपड़ा के पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) प्रोडक्शन
हाऊस की सिक्किमी फिल्म 'पहुना' का फस्ट लूक रिलीज़ हुआ। हालांकि सिक्किम में
अब तक क्षेत्रीय फिल्म उद्योग नहीं स्थापित हो सका है ।
लेकिन पहुना से सिक्किम में सिनेमा जगत की शुरूआत हो रहीं हैं । इस प्रतिष्ठित फिल्म
समारोह में फिल्म पहुना का बेहतरीन ट्रेलर 21 मई को पेश किया गया। पर्पल पेबल
पिक्चर्स की ओर से डॉ मधु चोपड़ा और उनके बेटे और निर्माता सिद्धार्थ चोपड़ा यहाँ
उपस्थित थे। प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल क्षेत्रीय सिनेमा
निर्माण में प्रवेश किया था। इसके अंतर्गत तीन भाषाओं में बम बम बोल रहा है काशी (भोजपुरी), वेंटीलेटर (मराठी)
और सर्वन (पंजाबी) का निर्माण किया जा चुका है । कान के इंडियन पैवेलियन में फिल्म का पोस्टर
जारी होने के
बाद निर्माता मधु चोपड़ा काफी उत्साहित थी । नेपाल से सिक्किम
के माओवादियों के आंदोलन से भागते हुए, अपने माता-पिता से अलग होने वाले तीन
नेपाली बच्चों के प्यार, ताकत और साहस की एक बहादुर कहानी है, फिल्म पहुना । इस
फिल्म में काम करनेवाले सारे कलाकार और बहुत से तकनीशियन सिक्किम से ही
हैं। जिसकी वजह से पाहुना वास्तव में
एक सिक्किमी फिल्म बन जाती है। डॉ. मधु चोपड़ा कहती
हैं, "पहुना का फस्ट लुक पोस्टर कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में अनविल
होना, इस फिल्म से जुड़े हम सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा सम्मान है।" पहुना की निर्देशक
पाखी ए टायरवाला का कहना है,
"13 साल पहले जब मैं दार्जिलिंग और गंगटोक आयी
थी, तब मुझे एहसास हुआ
कि पहाड़ी लोगों ने मुझे कितने प्यार से और आसानी से स्वीकारा था। पहाड़ मेरा घर
बन गयें थे। जल्द ही, मैं यह बात भूल गयी कि मैं यहाँ एक अतिथि के रूप
में आयी थी। फिल्म पहुना में मैं न केवल सिक्किम की सुंदरता बल्कि उसके लोगों
की सुंदरता भी दिखा रहीं हूँ। उत्तर पूर्व भारत का हिस्सा हमेशा से बाकी भारत से उपेक्षित रहा है। एक फिल्ममेकर के रूप में, मुझे विश्वास है कि सर्वोत्तम कहानियां
लोगों को करीब लायेंगीं। वो हमारे शो और हमारी फिल्मों को पसंद करते हैं। पहुना
सिक्किम के लोगों की कहानी है। मैं,
सिक्किम को बॉलीवुड में नहीं, बल्कि बॉलीवुड को
सिक्किम में लाना चाहती हूँ! "
सोमवार, 22 मई 2017
Tusshar Kapoor, Sonakshi Sinha, Evelyn Sharma dress alike at Half Girlfriend screening
A recent special screening
of the Arjun Kapoor-Shraddha Kapoor movie Half Girlfriend saw an unusual
synchronization of minds that flummoxed many.Tusshar Kapoor, Sonakshi
Sinha and Evelyn Sharma all came to the event, dressed in grey T-shirts and
black slacks, with all three wearing white shoes.Now, one might think it
was a dress code of sorts. But turns out there was no such thing as a dress
code for the event! So how did all the three actors come wearing the same
colours? "Guess it was sheer coincidence," laughs Evelyn Sharma,
assuring "it wasn't planned."Talking of Evelyn, Hindi
Medium; the other film that released this week along with Half Girlfriend,
features her famous Yo Yo Honey Singh number Sunny Sunny from Yaariyan in a
little scene. "It was a pleasant surprise for me, as I got to know of it
just recently. It made my day," the teeny-bopper says with a smile.
SISTER SHIVANI OF BRAHMA KUMARIS DELIVERS A POWERFUL SPIRITUAL TALK, CELEBS GRACE EVENT
Sister
Shivani of Brahma Kumaris delivered a powerful spiritual talk on the subject of
inner peace and inner power at Bhaidas Hall, Vile Parle (West). Celebrities of
the likes of Dharmendra, Gracy Singh, Vivek Oberoi, Suresh Oberoi, Sanjeev
Kapoor, Poonam Dhillon, lyricist Sameer among others graced the occasion.
Dharmendra was the first to arrive, followed by Suresh Oberoi and Vivek Oberoi
with family, Poonam Dhillon, Gracy Singh, Sameer and Sanjeev Kapoor followed
soon after and everyone stayed on till the end.
Enthused
Gracy Singh, "We must focus more on the positive things in life and do
away with the negativities in order to achieve inner peace and happiness… that
will be one’s biggest achievement."
Added
Vivek Oberoi, "Sister Shivani has spoken really beautiful words today and
her talk was very insightful. We are almost always involved in a lot of
negative news, it is when we come to such a session that all the negativity
gets converted into positivity and we get recharged on all levels."
"I
have been associated with the Brahma Kumaris for a long time now. As Sister
Shivani rightfully puts it, our thoughts form our reality and therefore it is
very important to keep our thoughts positive, not only for the betterment of
our selves but for the betterment of the world at large, " expressed
Poonam Dhillon.
Brahma
Kumaris is a worldwide spiritual movement dedicated to personal transformation
and world renewal. Founded in India in 1937, Brahma Kumaris has spread to over 110 countries on
all continents and has had an extensive impact in many sectors as an
international NGO. However, their real commitment is to helping individuals
transform their perspective of the world from material to spiritual. It supports
the cultivation of a deep collective consciousness of peace and of the
individual dignity of each soul.
शनिवार, 20 मई 2017
Jessica Chastain To Play Ingrid Bergman in “Seducing Ingrid Bergman” Chastain will produce with Uday Chopra and Arash Amel
Two-time Academy Award nominee and Cannes jury member Jessica Chastain will star in Seducing Ingrid Bergman, and she and her Freckle Films has joined YRF Entertainment and Arash Amel to produce it. Jonathan Reiman, YRF Entertainment’s President of Production, will serve as executive producer on the project. Kelly Carmichael will oversee for Freckle Films, where she is President of Production and Development. Script is based on the book of the same name by Chris Greenhalgh which was optioned by YRF Entertainment. No director has been set.
“Seducing Ingrid Bergman” tells the story of the torrid romance between the famed “Casablanca” actress and celebrated war photographer Robert Capa that began in Paris immediately following WWII, and culminates with Capa following her back to Hollywood at the time of the McCarthy Communist witch hunts.
Chastain is repped by CAA, Mosaic and Hansen, Jacobson, Teller, Hoberman, Newman, Warren, Richman, Rush, Kaller & Gellman. She next stars in Aaron Sorkin’s “Molly’s Game.” Amel is repped by CAA, Grandview and Myman, Greenspan, Fineman, Fox, Rosenberg & Light.
“We are thrilled to be working with YRF and Arash Amel on Seducing Ingrid Bergman. This is a captivating story about a deeply moving romance between two remarkable people,” said Freckle Films’ founder/president Chastain and Carmichael.
“Jessica Chastain is the perfect actress to star in ‘Seducing Ingrid Bergman’,” said Uday Chopra, CEO, YRF Entertainment. “Jessica is no stranger to portraying strong, intelligent women and this role deserves an actress of her immeasurable talent. We also feel that she will bring a unique perspective as a producer.”
About YRF Entertainment
YRF Entertainment is a Los Angeles based production and financing company focused on developing and producing feature films and television for the United States and for the international marketplace. It is a wholly owned subsidiary of Yash Raj Films Private Limited (YRF), India’s premier independent studio and leading entertainment conglomerate founded by Yash Chopra.
About Freckle Films
Freckle Films is Jessica Chastain's New York based production company. Kelly Carmichael serves as its president of production & development.
कुछ बात है इन चेहरों में !
इस साल, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली पहली तीन हिंदी फिल्मों काबिल, रईस और जॉली एलएलबी २ बॉलीवुड के पुराने और स्थापित अभिनेताओं हृथिक रोशन, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार की फ़िल्में थी । लेकिन, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली चौथी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया दो युवा चेहरों वरुण धवन और अलिया भट्ट की फिल्म थी । बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सफलता में इस फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान की उत्कृष्ट निर्देशकीय कल्पनाशीलता और चुस्त दुरुस्त पटकथा का जितना हाथ था, उतना ही फिल्म की युवा चेहरों और उनके अभिनय की ताज़गी भी थी । यह दोनों साबित करते थे कि उनमे भी बॉक्स ऑफिस को जीतने का उतना ही माद्दा है, जितना किसी पुराने और स्थापित अभिनेताओं में हैं ।
वरुण धवन और आलिया भट्ट
पिछले चार पांच सालों से रूपहले परदे पर नज़र आने वाले चेहरों को स्टार संस या डॉटर बता कर खारिज नहीं किया जा सकता । बेशक, इधर फिल्मों में नज़र आ रहे कई चेहरों के पीछे अपने सितारा माँ या पिता का आभा मंडल है । लेकिन, दर्शकों के दिलों में अपनी जगह इन्होने खुद बनाई है । इन चेहरों में ऎसी कुछ बात है कि दर्शकों के ज़ेहन से उतरते ही नहीं। वरुण धवन और अलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से परदे पर आये । दर्शकों जानते थे कि वरुण धवन कॉमेडी फिल्मे बनाने वाले डेविड धवन का बेटा है और अलिया भट्ट फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी है । लेकिन, दर्शकों ने इन्हें तभी स्वीकार किया, जब इस जोड़े ने दर्शकों को अपनी अभिनय और नृत्य प्रतिभा से प्रभावित किया । अलिया भट्ट ने उडता पंजाब फिल्म से खुद को अभिनयशील साबित किया । वरुण धवन ने भी खुद को गोविंदा के कॉमेडी हीरो का दावेदार साबित किया । बदलापुर में उनके गंभीर अभिनय की सराहना हुई । इस जोड़े के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री भी है । तभी तो हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के बाद इस जोडी की दूसरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी हिट हो गई ।
विलेन की बेटी श्रद्धा कपूर
फिल्म एबीसीडी २ में वरुण धवन की नायिका श्रद्धा कपूर भी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है । श्रद्धा कपूर पुराने जमाने के विलेन शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी की बेटी है । श्रद्धा कपूर को स्क्रीन पर आने का पहला मौक़ा मिला अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म तीन पत्ती में एक आइटम से । यशराज फिल्म्स के युवा बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म लव का द एंड में श्रद्धा नायिका बनी । फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई । ऐसा लगा कि विलेन की बेटी हवा में विलीन हो गई है, क्योंकि, इसके बाद दो साल तक श्रद्धा कपूर की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी । श्रद्धा को जीवन दिया अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की फिल्म आशिकी २ ने । महेश भट्ट की १९९० में निर्देशित हिट म्यूजिकल फिल्म आशिकी की सीक्वल फिल्म ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया । श्रद्धा कपूर ने एक विलेन और हैदर में खुद अभिनयशील साबित किया ।
काबिल नहीं सिद्धार्थ, आदित्य और अर्जुन !
श्रद्धा कपूर की तरह उनके हीरो इतने काबिल साबित नहीं होते । श्रद्धा के साथ फिल्म आशिकी २ और ओके जानू के हीरो आदित्य रॉय कपूर तथा एक विलेन के सिद्धार्थ मल्होत्रा परदे उतने सफल नज़र नहीं आते । सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से करण जौहर ने ही डेब्यू करवाया था । ओके जानू में हीरो आदित्य रॉय कपूर को इस मायने में स्टार ब्रदर कहा जा सकता है कि उनके भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर बड़े फिल्म निर्माता है । इन दोनों में अभिनय क्षमता कुछ ख़ास नहीं । यह दोनों ही कैटरीना कैफ के साथ बार बार देखो और फितूर जैसी असफल फ़िल्में दे चुके हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा का प्लस पॉइंट यह है कि उनके खाते में कपूर एंड संस जैसी सफल फिल्म दर्ज है । इन अभिनेताओं के साथ अर्जुन कपूर को भी रखा जाना चाहिए । फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने इशकजादे से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी । परिणीति चोपड़ा के साथ यह फिल्म हिट हुई थी । अर्जुन कपूर की खासियत है कि जब वह अपनी हमउम्र अभिनेत्रियों अलिया भट्ट (२ स्टेट्स) और परिणीति चोपड़ा (इशकज़ादे) के साथ फिल्म करते हैं, फिल्म हिट हो जाती है । लेकिन, जैसे ही वह प्रियंका चोपड़ा के साथ गुंडे, सोनाक्षी सिन्हा के साथ तेवर और करीना कपूर के साथ की एंड का करते हैं, फ़िल्में असफल हो जाती है । इसीलिए लोगों को उम्मीद है कि श्रद्धा कपूर के साथ उनकी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड सफल होगी ।
मुबारकां की तिकड़ी
अनीस बज्मी की २८ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर अपने चाचा अनिल कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं । इस फिल्म में इलेअना डिक्रुज़, अतिया शेट्टी और नेहा शर्मा भी अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिकाओं के साथ रोमांस कर रही हैं । अतिया शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं । उन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से डेब्यू किया था । लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हुई थी । सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को दर्शक दूसरा मौक़ा देना चाहेंगे । इसलिए दर्शकों को मुबारकां में अतिया शेट्टी की भूमिका का इंतज़ार है । नेहा शर्मा क्या सुपर कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना २, यंगिस्तान और तुम बिन २ ऐसी असफल फ़िल्में दे चुकी हैं । अगर मुबारकां से उनकी किस्मत नहीं चमकी तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा करना पड़ेगा ।
बॉक्स ऑफिस का टाइगर
सितारों की नई खेप के एक अन्य स्टार पुत्र टाइगर श्रॉफ हैं। जैकी श्रॉफ के इस बेटे ने फिल्म हीरोपंथी से कृति सेनन के साथ डेब्यू किया था । फिल्म हिट हो गई । टाइगर ने श्रद्धा कपूर के साथ बागी जैसी दूसरी हिट फिल्म दी है । अलबत्ता जैक्विलिन फर्नांडीज के साथ अ फ्लाइंग जट को असफलता का मुंह देखना पडा । इसके बावजूद दर्शकों को टाइगर से काफी अपेक्षाए हैं । उनकी आगामी फिल्मों मुन्ना माइकल, बागी २ और अधूरा की दर्शकों को प्रतीक्षा है । कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन में भी दर्शकों को पोटेंशियल नज़र आता है। श्रुति हासन ने २००९ में लक फिल्म से डेब्यू किया था। वह डी-डे में बढ़िया अभिनय करके अपनी पहचान बना चुकी हैं। गब्बर इज बैक, वेलकम बैक और रॉकी हैंडसम में अभिनय कर चुकी श्रुति की आगामी फिल्मों में बहन होगी तेरी और शाबास कुंडू उल्लेखनीय हैं। ख़ास किस्म की फिल्मों और किरदारों के लिहाज़ आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा और भूमि पेंडणेकर की फिल्मों को भी दर्शक दिलचस्पी से देखता है।
दक्षिण की फिल्मों की सफल अभिनेत्री इलेअना डिक्रुज़ हिंदी फिल्मों में खुद को साबित कर चुकी हैं । उनके खाते में रणबीर कपूर के साथ बर्फी, वरुण धवन के साथ मैं तेरा हीरो और अक्षय कुमार के साथ रुस्तम जैसी सफल फ़िल्में हैं । दक्षिण में व्यस्त होने के कारण वह ज्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं कर पा रहीं । वह बादशाओ में अजय देवगन के साथ नज़र आएँगी । इस लिहाज़ से साउथ की एक अन्य अभिनेत्री तपसी पन्नू हिंदी फिल्मों के प्रति ज्यादा गंभीर नज़र आती हैं । दक्षिण की फिल्मों में अपना करियर बनाने के तीन साल बाद तपसी पन्नू ने बॉलीवुड का रुख किया । उनकी पहली फिल्म धवन बाप-बेटा डेविड धवन और वरुण धवन के साथ फिल्म चश्मे बद्दूर थी । यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई । दो साल बाद फिल्म बेबी में अक्षय कुमार के साथ कंधे से कंधा मिला कर दुश्मनों का सफाया करने वाली तपसी पन्नू ने फिल्म पिंक में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लिया । बेबी फिल्म के प्रेकुएल नाम शबाना में तापसी ने शबाना का केंद्रीय किरदार किया था । तपसी पन्नू की नाम शबाना (३६.७६ करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी (२७.१ करोड़) और विद्या बालन की फिल्म बेगम जान (२०.९१ करोड़) से ज्यादा बिज़नस किया । सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर (७.५८ करोड़) तो काफी पीछे रह गई । तपसी पन्नू की प्रकाश राज के निर्देशन में तड़का और वरुण धवन के साथ फिल्म जुड़वा २ इसी साल रिलीज़ हो सकती हैं । दक्षिण से एक दूसरी अभिनेत्री कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से डेब्यू किया था । वह वरुण धवन के साथ शाहरुख़ खान और काजोल की फिल्म दिलवाले में रोमांटिक जोड़ी बना चुकी हैं । कृति की सुशांत सिंह राजपूत के साथ पुनर्जन्म पर फिल्म राब्ता ९ जून को और आयुष्मान खुराना के साथ बरेली की बर्फी २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही हैं ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey
After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...
-
Actor Gracy Singh's mother, Verjinder Kaur, who was a senior member of Brahma Kumaris, passed away at the age of 70 , last week in N...
-
Chandrakant Singh’s ‘Six-X’ tells six stories of six couples including Ashmit Patel and Sofia Hayat.‘Bigg Boss’ fame Sofia Hayat marks her ...
-
On the 7-year anniversary of Goodachari (2018), the makers of G2 amped up the excitement by unveiling power-packed first-look posters of A...









