मंगलवार, 15 अगस्त 2017

Pehredaar Piya Ki – An exceptional fictional story of a courageous girl

Pehredaar Piya Ki narrates one-of-a-kind tale of Diya (played by Tejasswi Prakash) who breaks the shackles of a monotonous thought; ‘man of the house’ always being the defender and reverses the role. It's a fictional story revolving around an 18-year old Diya who willingly marries a 9-year old orphan Rajput boy Ratan Singh (played by Affan Khan) with the only aim of protecting him from all the life-threatening dangers he faces from within his family owing to him being the rightful heir of the family’s empire.  
Diya takes the decision partly as a return of gratitude towards late Maan Singh (Ratan Singh's father played by Parmeet Sethi) who had once saved her from death and also to protect Ratan Singh who consistently faces death threats from his own family members. It’s a symbolic marriage which as per late Maan Singh’s last wish will be legalised only when the boy turns 21.  
The show has Ratan Singh's family tormenting Diya as they know Diya has been safeguarding Ratan from all dangers and want her to break all ties with Ratan and his family. The family knows without this marriage, Diya cannot by any stretch of imagination have any authority to protect the orphan Rajput. Furthermore, the family members have also gone on to the extent of hosting ceremonies like Suhaag-raat and honeymoon to further humiliate Diya. However, Diya has faced all the challenges keeping her head high and has always shown signs of never giving up on safeguarding or protecting Ratan in his most difficult times. 

The story effectively breaks the stereotype of society that only men can be women's protector and presents a heroine who not only protects her orphaned husband but also her own dignity.

सोमवार, 14 अगस्त 2017

Bollywood news 13 August 2017

करण ओबेरॉय का पहला किस पहला फिल्म डेब्यू 
एक्टर-सिंगर करण ओबेरॉय के लिए यह डेब्यू का मौसम है।  वह पहली बार फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं।  वह टीवी सीरियलों में वापसी कर रहे हैं।  सबसे दिलचस्प यह कि ऑन स्क्रीन वह पहला चुम्बन लेते हुए भी दिखाई देंगे।  बैंड ऑफ़ बॉयज के एक बॉय करण ओबेरॉय सिंगर हैं।  वह जस्सी जैसी कोई नहीं जैसे मशहूर सीरियल कर चुके हैं।  उनकी बतौर अभिनेता पहली हिंदी फिल्म स्ट्रॉबेरी पॉइंट के वह निर्माता भी हैं।  वह छोटे परदे पर वापसी भी कर रहे हैं।  अपने म्यूजिक वीडियो रात काली के लिए उन्हें बोल्ड सीन करने पड़े हैं।  इसके वीडियो में वह गर्मागर्म चुम्बन दृश्य करते नज़र आएंगे।  लेकिन, यह चुम्बन करण का पहला चुम्बन तो होगा, लेकिन इकलौता नहीं होगा।  वह वेब सीरीज इनसाइड  एज में अभिनेत्री ऋचा चड्डा को चूमते नज़र आएंगे।  अपने पहले ऑन स्क्रीन किस के बारे में करण ओबेरॉय कहते हैं, "यह कैमरा के सामने मेरा पहला किस था, मैं काफी नर्वस था।   पूरी यूनिट के सामने चुम्बन सहज नहीं होता।  मैं मानता हूँ कि प्यार करना एक निजी मामला है। "
फिल्म 'स्निफ' का गीत 'नाक'  
ट्रिनिटी पिक्चर्स की पहली फ्रैंचाइज़ी फिल्म स्निफ का पहला गाना नाक लाँच किया गया । तारे जमीन पर, हवाहवाई और स्टेनले का डब्बा जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करने वाले अमोल गुप्ते की यह फिल्म स्पाय-सुपरहिरो फिल्म है । फिल्म में ८ वर्ष के बच्चे सनी गिल में सुंघने की सुपरपॉवर्स हैं। वह इसके ज़रिये आम लोगों की मदद करता है।  फिल्म स्निफ में सनी गिल का किरदार खुशमीत गिल कर रहे हैं । ध्यान रहे कि अमोल गुप्ते ने इस नाक गाने लिखा और गाया भी हैं। इस गाने के लाँच के मौके पर पर अमोल गप्ते ने संगीतकार मुजतबा अजीज नाझा के साथ इसे लाइव गाया। अमोल कहतें हैं, “इस गाने को बनाने की प्रक्रिया इतनी मजेदार थी कि मैंने यह गाना खुद गाने का निर्णय लिया। मुझे बच्चों के साथ काम करना बहुत पसंद हैं। उनकी मासूमियत मुझे भाती हैं। बच्चे मुझसे नहीं, बल्कि मैं बच्चों से काफी सीखता हूँ।“ यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं।  
पंजाब में होगी आलिया और विक्की की शूटिंग 
क्या हो अगर बद्रीनाथ की दुल्हनिया मसान हीरो के साथ राजी हो जाए।  जी हाँ, इस राजी होने का परिणाम फिल्म राज़ी होगी।  दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों की नायिका आलिया भट्ट मसान फिल्म के हीरो विक्की कौशल के साथ फिल्म करने के लिए राजी हो गई हैं। यह दोनों मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। विक्की कौशल इस वक्त राजकुमार हिरानी की संजय दत्त पर बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। राजी का पहला शेड्यूल पंजाब में जुलाई के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन, विक्की अगस्त में टीम में शामिल हो पायेंगे। विक्की कौशल बॉलीवुड के प्रतिष्ठित एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं। राज़ी के निर्माता जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस हैं। फिल्म की तमाम शूटिंग पंजाब के अलावा कश्मीर और मुंबई में होगी । फिल्म में आलिया भट्ट एक ऐसी कश्मीरी लड़की की भूमिका में नजर आयेंगी, जिसकी शादी एक ऐसे पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल द्वारा अभिनीत) से हो जाती है जो १९७१ के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय खुफिया एजेंसियों को बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता था ।
भोजपुरी फिल्मों की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस बनी श्रद्धा दास 
श्रद्धा दास तमिल, तेलुगु। मलयालम और कन्नड़ फिल्म दर्शकों के लिए काफी जाना पहचाना चेहरा है।  इस लिहाज़ से श्रद्धा दास की हिंदी फिल्मों में वह पहचान नहीं और भोजपुरी फिल्मों में तो बिलकुल भी नहीं।  श्रद्धा दास इस कमी को पूरा कर रही हैं एक फिल्म के ज़रिये।  इस समय विवादों से घिरी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ में श्रद्धा दास एक स्ट्रगलिंग भोजपुरी एक्ट्रेस का किरदार कर रही हैं।  फिल्म में श्रद्धा ने चमक धमक वाली रंगीन पोशाकें और भारी जेवर पहने हैं। उनके तमाम संवाद काफी लाउड हैं।  इस लिए श्रद्धा अपनी दूसरी तमाम फिल्मों से अलग जोर जोर से संवाद बोलते नज़र आएँगी।  श्रद्धा दास फिल्म में भोजपुरी एक्ट्रेस बनी हैं। उन्होंने अभी तक अपनी फिल्मों में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी संवाद भी खुद बोले हैं।  भोजपुरी संवादों के लिए उन्होंने क्या किया ? बताते हैं श्रद्धा दास, "मैंने भोजपुरी सीखने और उच्चारण सही रखने के लिए ढेरों भोजपुरी फ़िल्में देखी हैं।  कुषाण नंदी निर्देशित बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ २५ अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं।  
सोनम कपूर और रिया कपूर का रेहसन ब्रांड न्यूयॉर्क में
कपूर बहने सोनम और रिया का कोई जवाब नहीं। रिया का फैशन ब्रांड रेहसन के टाइटल के साथ पॉपुलर हो चुका है।  इस ब्रांड का नाम रिया और सोनम के नाम को मिला कर रखा गया है।  यह दोनों बहने इस ब्रांड का प्रचार करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती। आजकल सोनम कपूर ​संजय दत्त की ​बायोपिक के लिए न्यूयॉर्क में शूटिंग कर ​रही हैं। वही उनकी बहन रिया कपूर ​फिल्म विरे दी वेडिंग के लिए कपड़े ​डिजाइन कर रही है। रिया अब अपने ब्रांड ​रेहसनके अंतर्गत अगली ​लाइन रिलेक्सिस्तान ​ला रहीं है। यह लाइन रिलैक्स वर्कर कलेक्शन होगा । सोनम और रिया, ​डिजाइनों में कांटछांट तो कर ही रही हैं,  ​साथ ही साथ डिटेल्स और मॉडल​ की शॉर्टलिस्टिंग भी कर रही हैं। दोनों बहने जल्द ही​ न्यूयॉर्क ​में अपने नए ब्रांड के लिए शूट करेंगी । यह शूट इस आईडिया के साथ होगा कि जो​ महिलाये ​आराम से ​काम करती है और उनकी एक खास शैली होती हैं। इसके लिए न्यूयॉर्क एक परफेक्ट जगह है
तीन फ्लॉप फ़िल्में देने वाली कृति खरबंदा 
बेंगलुरु की २०१५ की मोस्ट डिजायरेबल वुमन कृति खरबंदा पर बुरी बीती।  वह कन्नड़ फिल्मों की बेशक टॉप एक्ट्रेस हैं।  लेकिन, हिंदी फिल्मों में उनकी दाल नहीं गल रही।  उन्होंने २०१६ में हिट राज़ फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्म राज़ रिबूट से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  यह उनका फ्लॉप डेब्यू था।  इस साल तो उन पर ज़्यादा बुरी बीती।  उन्हें पहला बड़ा झटका लगा तमिल फिल्म ब्रूस ली से।  तमिल फिल्मों में उनका यह डेब्यू काफी बुरा रहा।  इसके बाद उनकी एक्टर विजय के साथ कन्नड़ फिल्म मास्ति गुड़ी भी असफल हुई।  उनको तीसरा झटका लगा हिंदी फिल्म गेस्ट इन लंदन से। लंदन में फिल्माई गई अश्विनी धीर की यह कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी। अब कृति खरबंदा इलाहबाद और लखनऊ के भरोसे हैं। विनोद बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में दक्षिण की कृति हिंदी बेल्ट की लड़की के किरदार में हैं।  इसके लिए कृति ने अपनी हिंदी को खूब मांजा है। रत्ना सिन्हा निर्देशित इस पारिवारिक हास्य फिल्म शादी में ज़रूर आना में कृति के नायक राजकुमार राव हैं।  
विद्युत् जम्वाल बने रशेल के जंगली 
बॉलीवुड के कमांडो एक्टर विद्युत् जम्वाल अब जंगली बनने जा रहे हैं। जंगल में एक आदमी और उसके हाथी की इस कहानी वाली विद्युत् जम्वाल की फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड में द मास्क, द स्कॉर्पियन किंग और इरेज़र जैसी फिल्मों के निर्देशक चक रशेल करेंगे। अपनी तमाम फिल्मों की परंपरा में विद्युत जम्वाल ने इस फिल्म में भी काफी साहसिक एक्शन किये हैं।  इस फिल्म में वह प्राचीन मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु तो करेंगे ही, वह चार बियर बोतलों पर पुशअप का ऐसा हैरतअंगेज़ कारनामा भी करेंगे, जिसे दुनिया में कुछ लोग कर पाते हैं। यह पुशअप बड़ा घातक साबित हो सकता है, अगर बोतलें टूट जाये।  यह कारनामा बरसों तक मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण लेने के बाद ही संभव हो सकता है।  
कभी शाहरुख़ खान का बेटा थी अहसास चानना !
वास्तु शास्त्र में सुष्मिता सेन के बेटे रोहन का किरदार करने के बाद अहसास चानना ने फिल्म कभी अलविदा न कहना फिल्म में शाहरुख़ खान और प्रीटी ज़िंटा के बेटे अर्जुन का किरदार किया । सीरियल कसम से में  गंगा और सीरियल गंगा में सलोनी का किरदार करने वाली अहसास चन्ना एक डिटेक्टिव सीरियल एजेंट राघव क्राइम ब्राँच के एक एपिसोड लेडी इन रेड में सेक्स वर्कर नैना के किरदार में नज़र आई।  आज अहसास १८ साल की हो गई।  उन्होंने इसका  ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट में ज़ोर शोर से किया।  एक वेब मैगज़ीन ने अहसास के अति ग्लैमरस चित्र पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दी।  इतनी सूंदर और सेक्सी अहसास बॉलीवुड में बतौर नायिका अपना सफल तय करना चाहती हैं।  इसके लिए वह कई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। तो दर्शक तैयार हो जाये शाहरुख़ खान, प्रीटी ज़िंटा और सुष्मिता सेन के स्क्रीन बेटे अहसास के सेक्सी स्क्रीन डेब्यू का अहसास करने के लिए।

Directing the Bollywood Dream, Rajeev Masand in conversation with Karan Johar


Aishwarya Rai Bachchan hoists the Indian flag at Melbourne

Aishwarya Rai Bachchan along with daughter Aaradhya Bachchan experienced a moment of pride when she became the first Indian actress to hoist the Indian National Flag at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM). The two of them hoisted the Indian flag in the honour of 70th year of India’s Independence and sang the National Anthem. 
After flag hoisting, Aishwarya Rai Bachchan thanked everyone for giving such an
honour to her. Aishwarya Rai Bachchan was felicitated with Excellence in Global
Cinema Award at this year's IFFM.
 
Speaking at the event, Aishwarya Rai said, “Thank you so much Melbourne, thank you everyone for giving us such a moment of pride and happiness with so much love
and warmth. Celebrating our 70th Independence Day will forever be such a
beautiful memory for me and my dearest Aaradhya.”

Toilet Ek Prem Katha Three day Box-Office collection is 51.45Cr

Friday :-      ₹13.10 Cr
Saturday:-   ₹ 17.10Cr
Sunday:-     ₹ 21.25Cr 
Total Collection: 51.45Cr

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...