अधिकारहीन, अनाथ एवं असहाय बच्चों के लिए काम करने वाले राष्ट्रीय स्तर के संगठन 'प्रयास' ने आज शाम दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में महान, ग़ज़ल सम्राट एवं संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय जगजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया, जिसे स्वरबद्ध किया प्रख्यात ग़ज़ल गायक पंकज उधास ने. राजनीति, व्यापार, कला, प्रशासन एवं मीडिया क्षेत्र के जाने माने लोगों से भरे हॉल में तालियों की गडगडाहट के बीच पंकज उधास ने ग़ज़ल सम्राट की प्रसिद्ध ग़ज़लों को गाकर उनकी याद को ताज़ा कर दिया.
इस अवसर पर बच्चों के लिए 'प्रयास' के विशिष्ट कार्य को देखते हुए भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) और महाराष्ट्र के अग्रणी दुग्ध उत्पादक द्वारका ग्रुप ने संगठन के साथ मिलकर बच्चों एवं गरीब लोगों के लिए काम करने के घोषणा की. इसमें से आईटीडीसी के साथ चलने वाले कार्यक्रम को 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' एवं 'द्वारका मिल्क' वाले कार्यक्रम को 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' नाम दिया गया है.
इस संध्या का आयोजन सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं 'प्रयास' के सक्रिय समर्थक पंकज उधास की पहल पर किया गया था. इस अवसर पर श्रोताओं में मुख्य अतिथि एवं देश के पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय, संसद सदस्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, जोकि 'प्रयास' के अध्यक्ष भी हैं, आईटीडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के. पंवार, 'द्वारका मिल्क' के वाइस-चेयरमैन कपिल देवप्रकाश राजपूत और प्रयास के महासचिव आमोद के. कंठ सहित विभिन्न क्षेत्रों के जाने माने लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पंकज उधास की आवाज़ में जगजीत सिंह की ग़ज़लों से भरी एक यादगार शाम को अधिकारहीन बच्चों एवं युवाओं के कल्याण से जोड़ना था.
आईटीडीसी के सहयोग से लॉन्च हुआ 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' अपनी तरह का पहला जीविका एवं स्किल विकसित करने का कार्यक्रम है. इसमें दो - 'हुनर से रोज़गार' और 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' परियोजनाएं संचालित होंगी. 'हुनर से रोज़गार' के अंतर्गत आईटीडीसी दिल्ली के दो एवं गुवाहाटी (असम), रांची (झारखण्ड) और पटना (बिहार) स्थित पांच अशोक होटलों में 'प्रयास' के बच्चों को प्रशिक्षण देकर वहीं नौकरी देंगे. जबकि, 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' के तहत अधिकारहीन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जरूरी सुविधाएं मसलन शिक्षा, खाना एवं अन्य सुविधाएं आईटीडीसी अशोक होटलों के नजदीक स्थित 'प्रयास' केंद्र को उपलब्ध कराएगी.
वहीं, इस अवसर पर लॉन्च हुए 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' के अंतर्गत मुख्यधारा से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत द्वारका ग्रुप 'प्रयास' के केन्द्रों के माध्यम से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान करने का सुविचार साकार करेगी.
महान गायक एवं ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी अमर आवाज़ हमारे घर और दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेगी. उनकी गई हुई गज़लें और गाने शाम में करोड़ों घरों को सुहाना और उनमें रहने वाले लोगों के भावों को जिन्दा करते रहेंगे. वे एक ऐसे जिंदादिल इंसान और बहुमुखी व्यक्तित्व थे जिनके प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वे गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद के लिए कई व्यक्तियों और संगठनों से जुड़े हुए थे.
इस अवसर पर बच्चों के लिए 'प्रयास' के विशिष्ट कार्य को देखते हुए भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) और महाराष्ट्र के अग्रणी दुग्ध उत्पादक द्वारका ग्रुप ने संगठन के साथ मिलकर बच्चों एवं गरीब लोगों के लिए काम करने के घोषणा की. इसमें से आईटीडीसी के साथ चलने वाले कार्यक्रम को 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' एवं 'द्वारका मिल्क' वाले कार्यक्रम को 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' नाम दिया गया है.
इस संध्या का आयोजन सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक एवं 'प्रयास' के सक्रिय समर्थक पंकज उधास की पहल पर किया गया था. इस अवसर पर श्रोताओं में मुख्य अतिथि एवं देश के पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय, संसद सदस्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, जोकि 'प्रयास' के अध्यक्ष भी हैं, आईटीडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के. पंवार, 'द्वारका मिल्क' के वाइस-चेयरमैन कपिल देवप्रकाश राजपूत और प्रयास के महासचिव आमोद के. कंठ सहित विभिन्न क्षेत्रों के जाने माने लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य पंकज उधास की आवाज़ में जगजीत सिंह की ग़ज़लों से भरी एक यादगार शाम को अधिकारहीन बच्चों एवं युवाओं के कल्याण से जोड़ना था.
आईटीडीसी के सहयोग से लॉन्च हुआ 'अशोक-प्रयास प्रोजेक्ट' अपनी तरह का पहला जीविका एवं स्किल विकसित करने का कार्यक्रम है. इसमें दो - 'हुनर से रोज़गार' और 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' परियोजनाएं संचालित होंगी. 'हुनर से रोज़गार' के अंतर्गत आईटीडीसी दिल्ली के दो एवं गुवाहाटी (असम), रांची (झारखण्ड) और पटना (बिहार) स्थित पांच अशोक होटलों में 'प्रयास' के बच्चों को प्रशिक्षण देकर वहीं नौकरी देंगे. जबकि, 'समुदाय आधारित आईटीडीसी-प्रयास प्रोजेक्ट' के तहत अधिकारहीन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जरूरी सुविधाएं मसलन शिक्षा, खाना एवं अन्य सुविधाएं आईटीडीसी अशोक होटलों के नजदीक स्थित 'प्रयास' केंद्र को उपलब्ध कराएगी.
वहीं, इस अवसर पर लॉन्च हुए 'द्वारका-प्रयास शिक्षा प्रोजेक्ट' के अंतर्गत मुख्यधारा से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत द्वारका ग्रुप 'प्रयास' के केन्द्रों के माध्यम से वंचित लोगों को शिक्षा प्रदान करने का सुविचार साकार करेगी.
महान गायक एवं ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी अमर आवाज़ हमारे घर और दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेगी. उनकी गई हुई गज़लें और गाने शाम में करोड़ों घरों को सुहाना और उनमें रहने वाले लोगों के भावों को जिन्दा करते रहेंगे. वे एक ऐसे जिंदादिल इंसान और बहुमुखी व्यक्तित्व थे जिनके प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं. वे गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद के लिए कई व्यक्तियों और संगठनों से जुड़े हुए थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें