शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012

चोकलेटी स्टार बना ही मैन

भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक व सुपर स्टार पवन सिंह की छवि सामने आते ही दर्शको के जेहन में मासूम सा चेहरा घूम जाता है जो अभिनेत्रियों के साथ  इश्क फरमाते और जरुरत पड़ने पर गुंडों को सबक सिखाते नजर आते हैं , लेकिन पवन सिंह अब मासूमियत के साथ साथ  अब नए रूप में भी परदे पर नज़र आने वाले हैं. जी हाँ चोलेती बॉय अब ही मैन के रूप में सन्नी देओल के अंदाज़  में अपने ढाई किलो के हाथ से दुश्मनों के छक्के छुडाते  दिखेंगे .  पवन सिंह ने उस कारनामे को अंजाम देने के लिए अपने आप को बहुत तपाया और जिम में पसीना बहाया है. बचपन से ही अभिनेता सन्नी देओल के फैन रहे पवन सिंह बताते हैं की जब भी वो परदे पर सन्नी देओल को देखते थे तब उन्हें ख्याल आता था की वह भी उसी अंदाज़ में गुंडों को मारे, लेकिन गायिकी में मिली लोकप्रियता और फिल्मो में मिली सफलता से वो इतना व्यस्त हो गए और  निर्देशकों ने  उनके चेहरे को देखते हुए उन्हें रोमांटिक रोल देना शुरू कर दिया . उन फिल्मो में भी उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया लेकिन अब अवसर आया है अपने रोल मॉडल सन्नी देओल के अंदाज़ को परदे पर उतारने का. उल्लेखनीय है की पवन सिंह मिथिला टाकिज की राजू निर्देशित राखेला शान भोजपुरिया जवान, रवि भूषण की आंधी तूफ़ान सहित लगभग  आधा दर्जन नयी फिल्मो में रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी करते दिखने वाले हैं. बहरहाल , भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज  में ही मैन की कमी को पवन सिंह ने पूरा कर दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...