रोमांटिक फिल्मो के लिए मशहूर निर्देशक मार्कवेब्ब उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन को स्पाइडर-मैन श्रंखला की अगली फिल्म 'द अमेजिंगस्पाइडर-मैन' का निर्देशन करने का प्रस्तावआया. फिल्मका निर्देशन करने के जवाब में मार्क वेब्ब ने कहा की “मै इस तरह की फिल्मे नहीं बनाता.” लेकिन निर्मातओं के अनुसार नये स्पाइडर-मैन के लिए मार्क वेब्ब ही उपयुक्त थे.
सोनी पिक्चर की ये फिल्म 'द अमेजिंगस्पाइडर-मैन' अब बन कर तैयार है और २९ जून को भारतीय दर्शकों केलिए रिलीज की जा रही है. निर्देशक मार्क वेब्ब से फिल्म के बारे मेंपूछने पर उन्होने कहा की “जब वे मेरे पास स्पाइडर-मैन का प्रस्ताव ले कर आये तो मेरे अंदर छुपा बच्चा ये देख बहुत ही उत्साहित होगया. पहले तो मै झिजका पर बाद में मुझे लगा की ये मेरे लिए एक नया अनुभव होगा. अभीभी स्पाइडरमैन के ऐसे कई पहलु है जो लोगों के सामने नहींआये है, मै उन पहलुओं को लोगों के सामने ला सकता हूँ.”
मार्क वेब्ब ने इस से पहले “५०० डेजस् ऑफ समर”, ग्रीन डे आदि रोमांटिक फिल्मो कानिर्देशन किया है, 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' उन की पहली एक्शन फिल्म है.
क्या मार्क वेब्ब फिर से पिटर पार्कर और मैरी जेन के रोमांस का जादू लोगों के बिच फैला पाएंगे? मार्क वेब्ब स्पाइडर-मैन' को 'द अमेजिंगस्पाइडर-मैन' बनाने के लिए क्या-क्या करते है इस के लिए तो हमें फिल्मके रिलीज का इंतज़ार करना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें