पिछले दिनों वीणा मालिक अपनी डेबू फिल्म दाल में कुछ काला है के प्रमोशन के सिलसिले बाबी डार्लिंग के साथ दिल्ली आयीं थीं। उन्होंने जो शोर्ट पहन रखी थी, वह वार्डरोब malfunction का नज़ारा दे रही थी। स्टेज पर पत्रकारों के सामने बैठी वीणा मालिक की सफ़ेद पेंटी उनकी शोर्ट के नीचे से झांक रही थी। उपस्थित पत्रकारों और फोटोग्राफरों ने इसका खूब नज़ारा किया। उनके इस पोज के खूब फोटो खींचे गए. बाबी डार्लिंग से बात करने में मशगूल वीणा का ध्यान इस और नहीं था। लेकिन, जब उन्होंने खुसुर पुसुर कुछ ज्यादा सुनी तो वह पत्रकारों की और देखने लगीं .
इसी बीच उनके साथियों में से किसी ने वीणा का ध्यान इस malfunction की और आकृष्ट किया। यह सुनते ही वीणा मालिक सतर्क हो गयीं। अब तक आराम से बैठीं वीणा मालिक ने अपने घुटने जोड़ लिए और वह दोनों हाथ घुटनों पर रख कर पत्रकारों से बातें करनी लगी। अब यह बात दूसरी हैं कि तब तक वीणा मालिक malfunction के काफी फोटो लिए जा चुके थे।
इसी बीच उनके साथियों में से किसी ने वीणा का ध्यान इस malfunction की और आकृष्ट किया। यह सुनते ही वीणा मालिक सतर्क हो गयीं। अब तक आराम से बैठीं वीणा मालिक ने अपने घुटने जोड़ लिए और वह दोनों हाथ घुटनों पर रख कर पत्रकारों से बातें करनी लगी। अब यह बात दूसरी हैं कि तब तक वीणा मालिक malfunction के काफी फोटो लिए जा चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें