शुक्रवार, 29 जून 2012

VEENA MALIK WARDROBE MALFUNCTION

पिछले दिनों वीणा मालिक अपनी डेबू  फिल्म दाल में कुछ काला है के प्रमोशन के सिलसिले बाबी  डार्लिंग  के  साथ दिल्ली आयीं थीं। उन्होंने जो शोर्ट पहन रखी थी, वह वार्डरोब malfunction का नज़ारा दे रही थी। स्टेज पर पत्रकारों के सामने बैठी वीणा मालिक की सफ़ेद पेंटी उनकी शोर्ट के नीचे से झांक रही थी। उपस्थित पत्रकारों और फोटोग्राफरों  ने इसका खूब नज़ारा किया। उनके इस पोज के खूब फोटो खींचे गए. बाबी डार्लिंग से बात करने में मशगूल वीणा का ध्यान इस और नहीं था। लेकिन, जब उन्होंने खुसुर पुसुर कुछ ज्यादा सुनी तो वह पत्रकारों की और देखने लगीं .
इसी बीच उनके साथियों में से किसी ने वीणा का ध्यान इस malfunction की और आकृष्ट किया। यह सुनते ही वीणा मालिक सतर्क हो गयीं। अब  तक  आराम से  बैठीं वीणा मालिक ने अपने  घुटने जोड़ लिए और वह दोनों  हाथ घुटनों पर रख कर पत्रकारों से बातें करनी लगी। अब यह बात दूसरी हैं कि  तब तक वीणा मालिक  malfunction के काफी फोटो लिए जा चुके थे।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...