१९९० कीफिल्म “टोटल रीकॉल” में लोकप्रिय अभिनेत्री शेरोन स्टोन ने लोरी की भूमिका अभिनीतकी थी और इस बार की फिल्म में यह भूमिकाकेट ने की है पुरानी फिल्म में ‘लोरी’ की भूमिका बहुत ही कम थी, तो क्या केट केसाथ भी ऐसा ही होगा जबकि यह फिल्म केट केपति लेन ने ही निर्देशित की है. हो सकता है इस फिल्म में लोरी की भूमिका फिल्म केआखिरी तक हो. क्या कह सकते हैं?
कुछ भी होशेरोन ने लोरी की भूमिका में जान फूंक दी थी आज भी दर्शकों को उनकी यह भूमिका बहुतही पसंद आती है. क्या केट भी कुछ ऐसा ही करिश्मा दिखाएगी क्योंकि इस फिल्म उनकीभूमिका भी बढ़ी होगी.
क्या केटशेरोन को मात दे सकेगी ? यह जानने के लिए तो आपको ३ अगस्त का इंतज़ार करना होगा?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें