सूत्रों के अनुसार फराह खान अपनी आने वाली फिल्म शिरिन फरहाद की तो निकल पड़ी के सेट पर अपनी सेहत के प्रति काफी ध्यान रखती दिखाई दी ! फराह ने शिरिन फरहद के लिए काफी वजन घटाया लेकिन इसको कायम करने के लिए काफी कड़ी मेहनत और द्रढ़ निश्चय की जरुरत है! स्पष्ट रूप से फराह सेट पर जंक फ़ूड के एक दम खिलाफ थी सेट पर भी अस्वस्थ खाना जैसे स्नैक्स, चाइनीज़ खाना खाने की जगह घर से पैक करा के लाया गया जूस और फल ही खाना पसंद करती थी ! और लंच टाइम में फाह के घर से स्पेशल कम घी तेल का खाना आता था जो फराह खाती थी जबकि बाकि लोग चाइनीज़ खाते ही दिखते थे!
यही नहीं उन्होंने बमन और बाकि कास्ट को भी चाइनीज़ और जंक फ़ूड खाने से रोका और साथ ही साथ सेट पर सबको दे डाले सेहतमंद रहने के नुस्खे!
यही नहीं उन्होंने बमन और बाकि कास्ट को भी चाइनीज़ और जंक फ़ूड खाने से रोका और साथ ही साथ सेट पर सबको दे डाले सेहतमंद रहने के नुस्खे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें