मंगलवार, 31 जुलाई 2012

बॉलीवुड में एक और देओल की एंट्री


खानों से भरे इस बॉलीवुड में देओल परिवार हमेशा से ही अपनी दबंगई और ठसक के लिए जाना जाता रहा है .धर्मेन्द्र .सनी,बॉबी और अभय देओल का जादू दशकों से दर्शकों के सर चढ़ कर बोलता रहा है.अब देओल्स की इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है और वो है अर्श देओल का, जो निर्माता प्रेमचंद्र झा की फिल्म बिन फेरे फ्री में तेरे  से बॉलीवुड में अपना आगाज़ करने जा रहे हैं.हरियाणा के करनाल से जुड़े और दोस्तों में दिलदार के नाम से मशहूर अर्श बाकी देओल्स की तरह किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं बल्कि वो पंजाब के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं.बचपन से की उन्हें धरम पाजी की फ़िल्में देखने का शौक था और यही शौक आगे चला कर उनके लिए प्रेरणा बन गया.धरम पाजी की तरह अर्श भी एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे.इसके लिए उन्होने पहले मार्शल आर्ट सीखा और वहां  से ब्लैक बेल्ट बन कर निकले .फिर अक्षय कुमार के गुरु रह चुके गणेश जी से एक्टिंग का ककहरा सीखा.एक स्टेज शो के दौरान निर्माता प्रेमचंद्र झा की नज़र जब  मजबूत कसरती बदन वाले दिलदार पर पडी तो उन्होने उसे अपनी फिल्म के हीरो के तौर पर ब्रेक देने का फैसला किया.इस फिल्म में अर्श ने काफी जोरदार एक्शन सीन्स किया हैं.निर्देशक मनोज शर्मा के मुताबिक़ अर्श एक नेचुरल एक्टर हैं .इस फिल्म में उन्होने गोविन्द नामदेव .यशपाल शर्मा .मुकेश तिवारी,और हिमानी शिवपुरी जैसे मंझे कलाकारों के साथ काम किया है .लेकिन इन सीनियर्स के सामने भी अर्श कहीं से नौसिखिये नज़र नहीं आते.अर्श की तमन्ना अपने आदर्श धरम  पाजी की तरह ही एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने की है.उम्मीद है की उनकी ये तमन्ना बिन फेरे फ्री में तेरे की रिलीज के बाद पूरी हो जायेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...