यह खूबसूरत हरी आँखों वालीक्लौडिया अपनी खूबसूरती को कैसे बनाए रखती है पूछने पर ? अपनी मोहक मुस्कान कोबिखरते हुए वो कहती हैं, “डांस, योगा, जिम, स्विमिंग आदि मैं नियमित करती हूँ इसकेसाथ -- साथ मैं अपने खान -- पान पर भी पूरा ध्यान देती हूँ. फलों का जूस ( तरबूज, कीवी, अंगूर) मैं पीती हूँ, हरी सब्जियाँ और सलाद खाती हूँ व पानी भरपूर पीती हूँ. जिससे मैंफिट रहती हूँ और मेरी त्वचा भी चमकती है.”
क्लौडिया जल्दी ही पंजाबी फिल्म“यार परदेसी” नामक फिल्म दिखाई देगीं इसके अलावा हिंदी फ़िल्में भी वो कर रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें