पिछले दिनों रिलीज़हुई फिल्म “कोकटेल” का एक प्रोमोशनल गीत है “सेकेण्ड हैंड जवानी”. यह गीत सभीश्रोताओं में बहुत ही लोकप्रिय हुआ. फास्ट बीट पर नेहा कक्कड़ का गाया यह गीत हालाँकिफिल्म में नहीं था बावजूद इसके भी इसने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की.
इसी तरह सोनू कक्कड़का गाया गीत फिल्म “जिस्म -२” का “येकुसूर है मेरा” भी श्रोताओ में लोकप्रिय हो रहा है बहुत ही कम संगीत में गाया सोनूकी आवाज का यह कानों को सुकून पहुंचा रहा है.
दो बहनें, दो आवाजें,दो अलग -- अलग तरह के गीत और दोनों ही हिट, हैं ना मज़े का बात. एक गीत जिसमें फुलटू धमाल है, मज़ा है मस्ती है, बिलकुल अलग ही तरह के शब्द हैं जिसे सुनकर थिरकने कामन करता जबकि दूसरा गीत जिसमें बहुत ही शांत संगीत है दिल को छू लेने वाली आवाज़ हैजिसे बार - बार सुनने को जी चाहता है.
कक्कड़ बहनों कीमेहनत रंग लायी और हो गयी उनकी बल्ले बल्ले.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें