शनिवार, 11 अगस्त 2012

मुझे भाषा की कभी कोई भी समस्या नही - भूमिका चावला

अभिनेत्री भूमिका चावला ने  फिल्म “तेरे नाम” में बहुत ही सीधी सादी वप्यारी सी लड़की निर्झरा का किरदार अभिनीत किया था यह किरदार इतना पसंद आया कि आज भीहम सभी के जहन में है इस प्यारी सी उत्तर भारतीय लड़की ने पहले म्यूजिक विडियो मेंकाम किया.  भूमिका का म्यूजिक विडियो मेंकाम करने का उद्देश्य था हिंदी फिल्मों में उचाईयों को छूना इसके बजाय उन्हें दक्षिणभारतीय फिल्म ‘येवकुडू’ में काम मिला. इस फिल्म में भूमिका ने काम किया और उनकानाम हर दक्षिण भारतीय की जुबाँ पर छा गया.
दक्षिण की इस फिल्म में सफल होते ही उन्होंने हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया फिल्म‘तेरे नाम’ से सुपर स्टार सलमान खान के साथ. निर्देशक सतीश कौशिक की इस फिल्म कोअपार सफलता मिली और हिंदी फ़िल्मी दुनिया में भी भूमिका को बहुत सराहना मिली. ‘तेरेनाम’ के अलावा “गाँधी माय फादर” जैसी क्लासिक फिल्म व पंजाबी और भोजपुरी फिल्मोंमें काम करके का अनुभव भी उन्होंने लिया.  
हम इसे एक चमत्कार हीकह सकते हैं कि एक पारंपरिक पंजाबी परिवार की लड़की दक्षिण फिल्म उद्योग की अनेकोंफिल्मों में काम करती है और सफलता प्राप्त करती है. दक्षिण भाषा की अनेकों फिल्मोंमें काम किया भूमिका ने, कहीं उन्हें किसी भी प्रकार की भाषा की समस्या का सामना नहींकरना पड़ा पूछने पर ? वह हंसते हुए जवाब देती हैं , "शुरू में तो सच में बहुत ही मुश्किल रहा मेरे लिए इस भाषा को समझना एक भी शब्दमुझे समझ में नही आता था बहुत कोशिश करती थी समझने की लेकिन रिजल्ट जीरो ही रहा .फिल्म के सेट पर एक सीनियर अनुवादक रहते थे जो फिल्म की कहानी,  संवाद आदि का अर्थ बताते थे.  धीरे - धीरे जब आप एक ही माहौल में रहेते हैंतो आपको सब समझ में आने लगता है. अच्छी टीम के साथ काम करके मुझे भाषा की जो भीसमस्या थी सब दूर हो गयी.”
जिस तरह भूमिका नेदक्षिण की फिल्मों में काम करके लोकप्रियता हासिल की,  कह सकते हैं सही मायने में अगर मन में लगन हो तो भाषा कोई भी समस्या नही है. भूमिकाने दक्षिण में अनेकों तरह की भूमिकाएं को अभिनीत किया है. जल्दी ही उनकी एक तेलुगुफिल्म “अप्रैल फूल” आने वाली है जिसे निर्देशक  कृष्णास्वामी श्रीकांत आयंगरने निर्देशित किया है इस फिल्म में पत्रकार बनी भूमिका के साथ जगपति बाबू मुख्यभूमिका में हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...