मुंबई का मोहम्मद अली रोड अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए काफी मशहूर है. यूँ तो वहां हमेशा लोगों की तादाद लगी रहती है और लोग दूर दूर से वहां खाने आते हैं. लेकिन रमजान के वक़्त वहां का माहौल कुछ अलग ही होता है. शाम को रोज़ा खोलने के समय तो वो जगह देखने लायक होती है, बहुत ही खुशनुमा और जीवंत वातावरण होता है है मोहम्मद अली रोड का.
इमरान खान को कई दिनों से मोहम्मद अली रोड जाने का बड़ा मन था और वो भी रमजान के दौरान. काम में व्यस्त होने की वजह से वो समय नही निकाल पा रहे थे. यूँ तो इमरान हर साल मोहम्मद अली रोड जाते हैं लेकिन हर बार वो चुपचाप से वहां जा कर निकल जाते थे लेकिन इस बार उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया. काम की वजह से इमरान रोज़ा नहीं रख पाते हैं और रमजान के इसी माहौल को महसूस करने के लिए वो वहां जाना चाहते थे. इमरान बाकायदा वहां जा कर इफ्तारी करना चाहते थे सभी के साथ. और आखिरकार उन्होंने ने मोहमद अली रोड जाने के लिए वक़्त निकाला और वहां पर सबके बीच बैठकर अच्छे से इफ्तारी भी की.
इमरान को देख वहां बड़ी तादाद में उनके चाहने वाले अपना सब काम छोड़ उनके पास आ गए. इमरान ने वहां पर खड़े सभी लोगों को अपना सलाम दिया और कई प्रशंसकों से वे खुद आगे बढकर मिले भी. इमरान ने जमकर सभी व्यंजनों का स्वाद लिया और जिन्होंने ने वहां खाना बनाया था उनसे भी मिलकर उनकी बेहद तारीफ की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें