सोमवार, 27 अगस्त 2012

आयशा सागर भारत की पहली लड़की हैं जो ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की ब्रांड एम्बैसेडर बनी हैं और इंडिया आकर शूट कर रहीं हैं




आयशा सागर भारत की शान बन गयी हैं । वह भारत की पहली ऐसी लड़की हैं, जिसे ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है।  आयशा आजकल भारत में आई हुई हैं । वह यहाँ मुंबइया फिल्म जगत में अपनी किस्मत आजमाने आयी हुई हैं ।  आयशा को तीन भाषाओँ - हिंदी ,पंजाबी और इंग्लिश में गीत गाने भी आता है. आयशा ने इंडिया में जाने माने संगीतकार हिमेश रेशमिया,जयराज और संतोक सिंह के साथ गाना भी गा लिया है. आयशा को व्यस्त रहना बहुत अच्छा लगता है .अगले महीने आयशा इंडिया में अपने एल्बम रिलीज़ करेंगी. इस समय इन्होने अपना फोटो शूट मुंबई में विशाल सक्सेना से कराया है. फोटो में आयशा काफी हॉट लग रही हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...