शनिवार, 18 अगस्त 2012

रिलीज़ के लिए तैयार है फिल्म २ नाइट्स इन सोल वैली


इस साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म ‘२ नाइट्स इन सोल वैली’ ऐसा कहना है फिल्म के निर्देशक हरीश शर्मा का. पी आर ओ से फिल्मनिर्देशक बने हरीश शर्मा अपनी इस फिल्म ‘२ नाइट्स इन सोल वैली’ के बारे में बताते हुए कहते हैं कि, “क्या कभी किसी ने ऐसी डरावनी फिल्म के बारें में सोचा है जो बिना किसी खून खराबे या डरावने चेहरों के बनी हो ? नही न, लेकिन आप जल्दी ही देखसकते हैं मेरी फिल्म ‘२ नाइट्स इन सोल वैली’  और कह सकते हैं क्योंकि मैंनेऐसी ही एक फिल्म बनाई है जिसमें कोई भी खून खराबा नहीहै और न ही एक भी ऐसा भद्दा चेहरा है जो कि आज तक हर हॉरर फिल्मों की पहचान बना हुआथा.”
लेखक व निर्देशक हरीश शर्मा ने अपनीइस फिल्म में उतराखंड स्थित पिथौरागढ़ की एक सच्ची घटना को दिखाया है, जो बहुत ही सस्पेंस वरोमांच भरी है. उनका कहना है कि, ‘मैंने  सच्ची  व अलौकिकघटना  पर एक  डरावनी फिल्म बनाने का फैसला किया. मेरी इस फिल्म की सबसे खासियत यह है  कि यह  आम सुपर नैचुरल फिल्मकी तरह नही है  लेकिन इसमें बहुत कुछ ऐसा   है जिसे देखकर आप  सभी  सिहर उठेगें व अपनी - अपनी कुर्सियों पर बैठे रहने को मजबूर ह।    
बरेली में जन्में स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ मेंपढ़ाई कर चुके और पिथौरागढ़ से पीटीआई केपत्रकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले, मीडिया सलाहकार से फिल्म निर्देशक बने हरीश शर्मा बहुत ही उत्साहित हैं अपनी इस फिल्म के लिए.  उनके हमेशा लिखने केजुनून की वजह से ही आज वो फिल्मनिर्देशक बन सके हैं और उन्हें इस बात की बहुत ही खुशी है कि उनकी पहली फिल्म रिलीज़के लिए तैयार है. ”
अपनी फिल्म की कहानी बताते हुए हरीश कहते हैं कि, “फिल्ममें ५ मित्रों का एक समूह है जो कि सोल वैली में अपनीछुट्टी मनाने जाता है. इसी यात्रा के दौरान उनके साथ हादसेभी घटते हैं और उनका एक दोस्त भी उनसे बिछड़जाता है,किसतरह वो इन हादसों से खुद को बचा पाते हैं? ” 
फिल्म को देखते समय दर्शकों को भय व रोमांच तो होगा है इसके अलावाउन्हें पिथौरागढ़ की खूबसूरत वादियाँ भी देखने को मिलेगीं. क्योंकि फिल्म की शूटिंग  पिथौरागढ़ की बहुत ही सुन्दर  लोकेशन पर हुई है. इसके अलावा चंडीगढ़ के पास मोरनी हिल्स में भी फिल्म की शूटिंग हुई है. 
फ़िल्म में  ''कृश'' और ''ऑफिस-ऑफिस''  फेम हेमंत पांडे जी के साथ -- साथ नए चेहरों में  सुमित शर्मा, आक्षी, गौरव शाह, सुमित शर्मा, मीनाक्षी व इंग्लॅण्डकी रहने वाली गायिका मिली मूनस्टोन आदि ने अभिनय किया है.
पिंटा एंड दहलप्रोडक्शन की इस फिल्म को पेश किया है एच एस कम्यूनिकेशन ने. फिल्म की कहानी लिखी वफिल्म को निर्देशित किया है हरीश शर्मा ने. फिल्म के संवाद व पटकथा लिखी हैमीनाक्षी शर्मा व सुमन प्रसाद ने. कैमरा मैन हैंप्रकाश चंद,  संगीत दिया है वर्षा ने जबकि  गीतोंको गाया है वर्षा व मिली मूनस्टोन ने.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...