शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

भगवान् के बड़े भक्त है अक्षय और परेश


अक्षय कुमार और परेश रावल भगवान् के बहुत बड़े भक्त हैं. हालाकि जल्द ही पर्दे पर परेश एक नास्तिक के रूप में दिखाए देने वाले हैं उनकी आने वाली फ़िल्म Oh My God में जो की उनकी असल ज़िन्दगी से बिलकुल विपरीत है. यही नहीं, परेश बहुत अंधविश्वास भी हैं. वो फ़िल्म के पहले दिन पर कभी भी शूट नहीं करते हैं. उनका मानना है कि वो उनके लिए बेहद अशुभ है. ज़ाहिर सी बात है कि वो अपने अनुभव की वजह से ही ऐसा मानते हैं.
अक्षय को भी हमेशा से किसी न किसी मंदिर या गुरुद्वारा में माथा टेकते हुए देखा गया है. वो कई बार गोल्डेन टेम्पल और वैष्णोदेवी जाते हुए नज़र आये हैं. भगवान् के प्रति उनकी काफी निष्ठा है. यहाँ तक की वो अपने घर पर हर साल गणपति भी लाते हैं. अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का नाम भी हरी ॐ है. ये साबित करती है कि वो भगवान् में कितना विश्वास करते हैं. Oh My God उनके प्रोडक्शन की ही फ़िल्म है और वो इसमें भगवन का किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे.  
 Oh My God कोई ऐसी फ़िल्म नहीं है जो कि भगवन के खिलाफ या उनके बारे में कुछ गलत सन्देश देगा. फ़िल्म में भगवान के ऊपर सवाल नहीं उठाया जायेगा बल्कि भगवान के नाम पर किये गए प्रतिष्ठानों के मुद्दे पर सवाल किया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...