मंगलवार, 28 अगस्त 2012

आत्महत्या के बादशाह अरुण पाठक बनायेगें फिल्म शोषण द टॉर्चर


बनारस शहर के रहने वाले अरुण पाठक जो की देश में ही नही बल्कि विदेश में मशहूर हो गए क्योंकिउन्होंने ५ बार आत्महत्या करने की कोशिश की, यह बात अलग है की यह कोशिश उन्होंनेसमाज की भलाई के लिए ही की. उन्होंने बनारस में फिल्म “वाटर” की शूटिंग तो रुकवाईही इसके अलावा फिल्म “गर्ल फ्रेंड” प्रदर्शित ना हो यह भी कोशिश की. लेकिन अब वहीअरुण पाठक अपनी जिंदगी पर फिल्म बनायेगें.
एक राजनीतिज्ञ और पेशेवरआत्महत्या करने वाले अरुण पाठक के जीवन परआधारित बनने वाली इस फिल्म का नाम “शोषण द टॉर्चर” होगा. अरुण पाठक ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय और वाराणसी मेंशराब की दुकानों को बंद करने के लिए आत्महत्या करने का प्रयास लिया. उन्होंने फिल्म "वाटर " की शूटिंग के दौरान फिल्म कीनिर्देशक दीपा मेहता को पहले फिल्म की शूटिंग बंद करने की चेतावनी दी उनकी बात नही मानने परउन्होंने अपने शरीर को एक पत्थर से बाँधा और गंगा में कूद कर आत्महत्या करने काप्रयास किया. हालांकि उन्हें उनके शुभचिंतकों ने बचा लिया लेकिन इस हंगामे के बाद ‘वाटर’ फिल्म की शूटिंग बंद जरुर हो गयी.
अब जबकि अरुण पाठकअपने जीवन पर आधारित फिल्म बना रहे हैं उनकाकहना है, "मेरी यह फिल्म भारतीय सभ्यता व संस्कृति के विरूद्धनही होगी और बल्कि मेरी इस फिल्म में मैं यह दिखाना चाहता हूँ कि किस तरह मुझ परअत्याचार हुए, मुझे कैसे शोषित किया गया, कैसे एक बच्चे का बचपन शोषण की वजह से बर्बाद हुआ. कैसे गरीबी सेत्रस्त एक बच्चा अपने जीवन भर की बाधाओं को पार कर यहाँ तक पंहुचा जहाँ तक पहुँचनाकोई आसान बात नहीं.”
 

अरुण पाठक पर आत्महत्याकरने के जो भी आरोप लगे उनके बारे में वो कहते हैं,"मैंने समाज के विकास के लिए कई मुद्दों पर आंदोलन किया और जहाँ तक आत्महत्याका आरोप है वो भी मैंने समाज की बेहतरी के लिए ही किया.”   
अपनी इस फिल्म मेंअरुण ही मुख्य भूमिका करेगें उनका कहना है, “मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि मैं इसफिल्म के माध्यम से दिखाना चाहता हूँ जो कुछ भी मैंने किया और क्यों व किन कारणों से किया ?"
फिल्म की शूटिंग वाराणसीऔर मुंबई में होगी. अरुण पाठक २२ अक्टूबर को वाराणसी के १०१ ब्राह्मणों की उपस्थिति में मुंबई की फिल्मसिटी में पूजा व मुहूर्त करने की योजना बनारहे हैं. फिल्म के कलाकारों के चयन के बारे में अरुण कहते हैं,"मैं ज्यादातर स्ट्रगलर और एन एस डी के लोगों को शामिल करूँगा अपनी फिल्म में,इसके साथ - साथ बॉलीवुड के जाने - माने चेहरों को भी फिल्म में शामिल करूँगा.”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KableOne & Saga Studios Present Lakadbaggey

After much anticipation, Lakadbaggey — a KableOne Original in association with Saga Studios — has finally premiered, and it’s already creati...