शनिवार, 22 सितंबर 2012

मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2012





नई दिल्ली 21 सितम्बर 2012: सौंदर्य प्रतियोगितामिस इडिया वर्ल्ड वाईड २०१२का आगाज़ नई दिल्ली के होटलप्रीमियम इनमें हुआ, देश भर से o प्रतिभागी महिलाए एक प्रतिभागी महिला दक्षिण अफ़्रीका से चयनित कि गई हैǀ 21 से 29 सितम्बर के बीच इन सभी प्रतियोगियो को ग्रूमिन्ग, कैटवाक आदि चरणों का परीक्षण दिया जायेगा ǀप्रतियोगिता का समापन २९ सितम्बर कोमिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईड २०१२के चुनाव के साथ होगाǀ
इस का चुनाव भारत भर्मर संस्थापक और अध्यक्ष श्री साई एंटरटेनमेंट्स, डिंपल शॉ चौहान टीवी अभिनेता, बाब्ला कतुरिया कोरियोग्राफर, पूजा राय भूतपूर्व मिस इडिया वर्ल्ड वाईड प्रतियोगी द्वारा किया गया, प्रतियोगिता के अंतिम चरन में सिने जगत के कई नामी कलाकार अपेक्षित हैǀ
मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईडप्रतियोगिता भारत के सुंदर और प्रतिभाशाली विवाहित महिलाओं के लिए ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करने के लिए एक बड़ा मंच है, कोई भी भारतीय विवाहित महिला जिसकी उम्र २४ तो ४० वर्ष हो प्रतियोगिता में भाग ले सकती है और वह किसी भी मॉडलिंग एजेंसी के साथ किसी भी व्यावसायिक अनुबंध ना होǀ
श्री भारत भर्मर संस्थापक और अध्यक्ष श्री साई एंटरटेनमेंट्स के अनुसार. लिमिटेड, “मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईडभारत से सुंदर और प्रतिभाशाली महिलाओं ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश के लिए के लिए एक अवसर देता हैआज के इस दौर में, खासकर महिलाये चाहे वो गृहणी हो या कामकाजी अपने लिए वक्त नहीं निकल पाती या अपना जीवन पारिवारिक जिम्मेदारियो तक सीमित कर चुकी है, मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाईडउन्हें वो अवसर प्रदान करता है जिसमे वो सुन्दरता और प्रतिभा को निखार सकती हैǀ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Actors who aced the Anti-Hero roles on screen

  Bollywood has always loved its heroes, but it's the anti-heroes, the flawed, unpredictable, and dangerous ones, who often steal the sh...