एक निर्देशक और अभिनेत्री का रिश्ता कितना नज़दीक और गहरा होता है यह तो हम सभी जानते हैं अगर यही रिश्ता पति और पत्नी के बीच में भी हो तो फिर क्या कहने ? यानि पति --पत्नी के बीच निर्देशक और अभिनेत्री का सम्बन्ध हो तो जैसे सोने पे सुहागा. २८ सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है सोनी पिक्चर्स की फिल्म ‘रेसिडेंट इविल रीट्रीब्युशन’. इस फिल्म की मुख्य नायिका मिला जोवोविच और निर्देशक पौल डब्ल्यू एस एण्डरसन के बीच भी यही रिश्ता है.
निर्देशक पति और अभिनेत्री पत्नी की
जोडी ने दर्शकों को एक साथ कई हिट फ़िल्में दी हैं और अब ये जोड़ी नई फिल्म “रेसिडेंट इविल – रीट्रीब्युशन” दर्शकों के सामने है. इस फिल्म से पहले दोनों ने
रेसिडेंट
इविल की सीरीज वाली दो
फिल्मों के साथ --
साथ अन्य कई फिल्मों
में काम किया है.
मिला ने एलिस की शानदार भूमिका अभिनीत की
है रेसिडेंट इविल की सीरीज फिल्मो में.
अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ हो
रही फिल्म ‘रेसिडेंट इविल
रीट्रीब्युशन’
दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाती है यह तो पता नहीं लेकिन इस फिल्म में भरपूर मसाले डाले हैं
निर्देशक पौल डब्ल्यू
एस एण्डरसन ने यानि थ्री डी में रिलीज़ हो रही यह
फिल्म साइंस फिक्शन तो है ही इसके साथ - साथ दिल की धडकनों को तेज करने वाली
डरावनी भी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें