पिछले दिनों मुंबई में विजडम ट्री द्वारा लॉन्च की गयी लेखकअनिल सेनानी की किताब “ट्रायम्फ ऑफ टूगेदरनेस” को अदी गोदरेज( चेयरमैन ऑफ़ गोदरेज इन्डस्ट्रीज़ ) नेरिलीज़ किया. इस अवसर पर प्रकाशन समूह विजडम ट्री के शोबित आर्य, प्रदीप खेतान ( मैनेजिंग पार्टनर ऑफ़ खेतान कंपनी)हर्षा सुब्रमण्यम ( ब्लूमबर्ग ) भीउपस्थित थे.
अनिल की किताब रिलीज़ करते समय अदी गोदरेज ने कहा कि, “ अनिल नेअपनी किताब के लिए एकता विषय का जो चुनाव किया है वो बहुत ही अच्छा है जब भी हमपारिवारिक बिजनिस की बात करते हैं तो बहुत ही जरुरी है सामंजस्य व एकरूपता. बहुतही बेहतरीन तरीके से लिखी गयी है किताब ‘ट्रायम्फ ऑफ़ टूगेदरनेस’ पाठक बहुत हीउत्सुकता के साथ पढ़ेगें.”
बिजनिस परिवार में जन्में व पले बढे हुए अनिल की इस किताब “ट्रायम्फ ऑफ टूगेदरनेस” की कहानी एक चींटी के परिवार के इर्द गिर्द हैजिसमें पारिवारिक मूल्यों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है जिस तरह चीटीं के परिवारमें सामंजस्य व एक रूपता होती है उसी तरह एक परिवार के लिए भी यही सब बाते मुख्यहोती हैं.
इस अवसर पर लेखक अनिल सेनानी ने कहा कि, "रिश्तों में मतभेद के विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं इसलिएइनको नजरअंदाज किया जाना ही बेहतर है यह बात भावनात्मक और वित्तीय दोनी ही स्तरों पर लागू है. मैंने अपनी किताब मेंचीटी के परिवार के माध्यम से यही बात लिखने की कोशिश की है कि सभी परिवारों में चाहेवो बिजनिस परिवार ही हों, में भी एकजुटता से ही विजय प्राप्त की जा सकती है."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें