ओह माय गौड में परेश रावल जो किरदार निभा रहे हैं वो एक नास्तिक का है. फ़िल्म में दिखाया जायेगा कि परेश तीन आध्यात्मिक नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करते हैं. फ़िल्म में इनके किरदार मिथुन चक्रबर्ती, गोविन्द नामदेओ और पूनम झावेर निभाते हुए नज़र आयेंगे. ये सब एक रोचक अवतार में दिखेंगे.
खबर ये है कि ये फ़िल्म में ये सभी किरदार असल ज़िन्दगी के कुछ एक आध्यात्मिक गुरुओं पर आधारित हैं. अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि मिथुन का किरदार श्री श्री रविशंकर से प्रभावित हैं जो कि अपना गुस्सा काबू करने में विश्वास रखते हैं एक विशेष रूप से जीवन जीने का तरीका अपनाते हैं. गोविन्द नामदेओ का किरदार बाबा रामदेव से प्रेरित है जो कि थोड़े गुस्सैल स्वभाव के हैं और अपने क्रोध को सबके सामने प्रकट भी करते हैं. पूनम झावेर का किरदार राधे माँ से प्रेरित लग रहा है जिन्होंने साध्वी के सादेपन को अपने श्रृंगार से एक अलग अर्थ दे दिया है.
असल ज़िन्दगी में हम देखते हैं कि ऐसे कई लोग हैं जो आध्यात्मिक गुरुओं को पूजते हैं, उनमें पूरी निष्ठां रखते हैं. फ़िल्म में इन सभी किरदारों को कांजीभाई के खिलाफ लड़ते देखना बेहद दिलचस्प होगा. फ़िल्म के कौन से किरदार किस आध्यात्मिक गुरू से कितने प्रभावित हुए हैं इस बात का असली पता तो फ़िल्म देखने के बाद ही पता छल पायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें