वैसे तो आमफिल्मों में दो हीरो के बीच लड़ाई होती है लेकिन सोनी पिक्चर्स की फिल्म ‘रेसिडेंटइविल रीट्रीब्युशन’ में दो हीरोइनों के बीच दर्शक घमासान लड़ाई देखेगें.
ऐलिस का मुख्यकिरदार अभिनीत करने वाली मिला जोवोविच और जिल वेलेंटाइन बनी सिएंना ग्लिओरी ने इस फिल्म केआखिरी द्रश्यों में क्या गज़ब की लड़ाई की है. एक ऐसी फाईट जिसे पहली ही बार दोनों अभिनेत्रियोंने किसी फिल्म में किया.
मिला इस फाईट सीनके बारे में कहती हैं, ” मैंने रेसिडेंट इविल की पिछली दो सीरीज में भी काम कियाहै लेकिन मुझे सबसे ज्यादा मज़ा इस फिल्म के आखिरी फाईट सीन में आया यह फाईट सीन सबसेलंबा था और इस सीन को करते समय पूरी फिल्म की कास्ट को बहुत कठिन शारीरिक मेहनत करनी पड़ीं.”
निक पॉवेल जो की जानेमाने स्टंट कोर्डिनेटर हैं मिला की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि, "मिला बहुत ही सक्षम हैं उन्होने बहुत ही अच्छी तरह सारेफाईट दृश्यों को किया.”
मिला कहती हैं कि,” मैं नही चाहती कि मैं हर फिल्ममें एक सी अपने प्रशंसकों को दिखायी दूं, मैं हर बार कुछ नया ही देना चाहती हूँ उन्हें.हालाँकि फिल्म ‘रेसिडेंट इविल रीट्रीब्युशन’ के आखिरी स्टंट सीन करना बहुत हीमुश्किल था लेकिन मैंने किये और मुझे मज़ा भी बहुत आया इन्हें करने में.”
ऐलिस बनी मिला और जिल वेलेंटाइन बनी सिएंना गुइललोरी के बीच जो क्लाईमैक्स का एक्शन सीन हैं वो बहुतही जबरदस्त है. अपने इस सीन के बारे में सिएंना ग्लिओरीकहतीहैं, ”वाकई यह फाईट सीन बहुत ही शानदार था इसे करते समय हमें बहुत ही मेहनत करनीपड़ी और बहुत कुछ सीखा हमने. बहुत कुछ फाईट सीन पहली ही बार हमने किये. हथियारों औरहवाई चालों के साथ फाईट करने का अच्छा अनुभव रहा.”
सोनी पिक्चर्स कीफिल्म ‘रेसिडेंट इविल रीट्रीब्युशन’ २८ सितम्बर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल औरतेलुगु भाषा रिलीज़ हो रही है. पाँचवी बार बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं पौलडब्ल्यू एस ऐन्डरसन.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें