गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012

" तलाश" में दिल चाहता है की टीम की वापसी

दिल चाहता है की ज़ोरदार सफलता के बाद अब उसकी टीम Excel Entertainment और Aamir Khan Productions एक बार फिर से लौटकर आ रही है तलाश के साथ. तलाश फ़िल्म को फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और आमिर खान, तीनों मिल कर प्रड्यूस कर रहे हैं. और इन्ही तीनों ने मिलकर २००१ में दिल चाहता है बनायी थी.
हालाकि दोनों फिल्मों में काफी अंतर है. दिल चाहता है एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म थी और तलाश एक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है. आमिर ने दोनों फिल्मों में अभिनय भी किया है. अलग अलग किरदारों में ढलने के लिए आमिर शुरू से ही जाने जाते हैं. उसी तरह दिल चाहता हैं में जहाँ आमिर एक कॉलेज युवा का किरदार निभा चुके हैं वहीँ तलाश में आमिर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आयेंगे.
दिल चाहता है Excel Entertainment की पहली फ़िल्म थी. वहां से Excel Entertainment और Aamir Khan Productions ने एक सफल और लम्बा सफ़र तय किया है. दोनों ही प्रोडक्शन हाऊस बहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और एक बार फिर से साथ आये हैं तलाश के लिए. दिल चाहता है बहुत बड़ी हिट हुई थी. और अब तलाश से भी सबको काफी उम्मीदें हैं.
तलाश में आमिर के साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगी. फ़िल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया है. और ये फ़िल्म ३० नवम्बर को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...