इमरान अभी तक लगभग सभी फिल्मों में एक युवा का ही किरदार निभाते आये हैं और किसी में भी उनकी मूंछें नहीं दिखाई गयी हैं. ये फ़िल्म देखा जाये तो उनके एक युवा से पुरुष बनने की ओर एक कदम है. ये बदलाव सिर्फ उनके फिल्मों में ही नहीं बल्कि निजी ज़िन्दगी में भी आया है. इमरान एक अभिनेता हैं, जब एक अभिनेता के पास विकल्प रहता है किसी चीज़ के चुनाव का और उसमें से वो रियल चीज़ को चुनते हैं तब जा कर वो सही मायने में कलाकार कहलाते हैं. यही चीज़ इमरान ने भी कर दिखाया है.
इस साल इमरान देसी किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे अपनी आने वाली फ़िल्म मटरू की बिजली का मंदोला और वंस अपॉन अ टाईम इन मुंबई में. पहले उन्होंने कई रोमैंटिक फिल्में की है लेकिन अब वो एकदम देसी अवतार में दिखेंगे. इमरान इस किरदार के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर रहे हैं. मूंछे भले ही बहुत छोटी सी बात है लेकिन फिर भी इमरान ने इस बात पर जोर डाला कि वो असल में मूंछ रखेंगे. वो अपने किरदार के लिए मोटी मूंछ बढ़ा रहे हैं जो कि आसन काम नहीं है. हालाकि इमरान को इस लुक में देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्सुक होएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें