काफी समय से यह खबरें थीं कि अभिनेता अभिषेक बच्चन भावना तलवार की पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर फिल्म में राजीव गाँधी का रोल करेंगे।
अब यह बात बिलकुल पुष्ट लगती है . अगर सब ठीक रहा तो यह फिल्म इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरू में फ्लोर पर चली जाएगी।
यह सभी जानते है कि राजीव गाँधी अमिताभ बच्चन के बाल सखा और प्रिय मित्रों में से थे। स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद हुए आम चुनाव में अपने मित्र के हाथ मज़बूत करने के लिए अमिताभ बच्चन राजनीती में भी कूद पड़े थे। अब यह बात दीगर है कि बोफोर्स तोपों की आगे ने अमिताभ बचन और राजीव गांधी की दोस्ती को जला दिया।
राजीव गांधी का रील लाइफ किरदार कर अभिषेक बच्चन अपने चाचा की भूमिका को अंजाम देंगे। अब यह तो समय बताएगा कि भावना तलवार अपनी फिल्म में बिग बी और राजीव गांधी की दोस्ती को दिखाती हैं या नहीं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें