आमिर खान की रीमा कागटी निर्देशित थ्रिलर फिल्म तलाश को सेंसर द्वारा पास कर दिया गया है। थ्री इडियट्स के तीन साल बाद रीलीज़ होने जा रही आमिर खान की फिल्म तलाश में आमिर खान को थ्री इडियट्स की करीना कपूर के अलावा ग़ुलाम की अपनी नायिका रानी कपूर का भी साथ मिला है। फिल्म में करीना कपूर ने एक कॉल गर्ल और रानी मुखर्जी ने आमिर की पत्नी की भूमिका की है। तलाश में आमिर खान बाज़ी और सरफरोश के बाद तीसरी बार वर्दी में नज़र आएंगे। एक दुर्घटना के पीछे के रहस्य का पर्दाफाश करने में जुटे एक पुलिस अधिकारी की इस कहानी में सिरियल किललिंग है। उम्मीद की जा रही थी कि इसे देखते हुए सेंसर बोर्ड तलाश को ए सर्टिफिकेट देगा। लेकिन सेंसर को ऐसा लगा कि फिल्म में हत्या के दृश्य अनावश्यक हिंसा वाले नहीं है कि कम उम्र के बच्चो के लिए अयोग्य ठहरा दी जाए। इसलिए सेंसर ने तलाश को यू/ए सर्टिफिकेट दे कर पारित कर दिया गया है।
134 मिनट लंबी तलाश 30 नवम्बर को रीलीज़ होगी।
134 मिनट लंबी तलाश 30 नवम्बर को रीलीज़ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें