पिछले दिनों तीसरा मोयेथाई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कांदिवली, मुंबई में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर लोकप्रिय गायक कैलाश खेर, सोनल सहगल, रजनीश दुग्गलऔर नरेश कामथ आदि भी उपस्थित थे .
महाराष्ट्र की टीम 6 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदकोंके साथ विजेता घोषित हुई. इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था. मोयेथाई के विश्व चैंपियन बाला शेट्टी भी इस अवसर पर उपस्थित थे और सभीखिलाड़ियों की होंसला आफजाईकर रहे थे ।
विजेता टीम को पदक देते समय कैलाश खेर ने कहा कि,"यहऐसीकला है, जो 18 वीं सदी से ही हमारे से जुडी हुई है. भगवान राम के समय में भी यह कला लोकप्रिय थी एक बार फिर यह हम सभी के सामने है, मुझे आशा है कि यहखेल फिर से हमारे देश में अधिक से अधिक लोकप्रिय होगा. "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें