हाल ही में अमेरिकन हॉलीवुड अभिनेत्री गोल्डी होन ने बॉलीवुड अभिनेता अली ज़फर को 'चैरिटी डिनर'पर निमंत्रित किया जो की होन फाउंडेशन द्वारा वेस्ट एंड,लंदन में स्थित 'क्लब एनाबेल' में रखा गया था। कर्ट रुस्सेल्ल भी इस पार्टी में शामिल हुए।
अली ज़फर बहुत समय से मानवताप्रदान अभियान के कार्यकर्ते रह चुके है चाहे वो महिला शिक्षण अभियान हो या फिर केंसर पीड़ितों की सहायता हो।होन फाउंडेशन बच्चों को मौका दे रहे है ताकि उन्हें सामाजिक और भावनिक स्तर पर मदद हो।उनकी जीवन शैली सुधर कर शैक्षणिक कार्य में भी सुधार हो और वो समाज में बराबरी से रहे।
अली ज़फर कहते है कि,"यह अभियान मेरे दिल के बहुत करीब है,मैंने और गोल्डी ने इस विषय पर बहुत देर तक चर्चा की और गोल्डी को इसकी शुरुवात करने को कहा ताकि मैं भी इसका एक हिस्सा बन सकता हु।पाकिस्तानी कलाकार और एक इंसानियत ली तौर पर इस मोहिम का हिस्सा बनना बहुत गर्व की बात है और यह मोहिम पकिस्तान तक लेकर जाना चाहता हु।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें