शुक्रवार, 29 मार्च 2013

विद्युत देंगे महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

औरतों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर हर तरफ सनसनी मची हुई है। महिलाओं के प्रति हो रहे जुल्म को लेकर सभी काफी संवेदनशील हो गए हैं। अभिनेता और मार्शियल आर्ट्स के विशेषज्ञ विद्युत जामवाल भी अपनी ओर से इस मुद्दे पर समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखते हैं। वो कॉलेज जाने वाली लड़कियों और नौकरी करने वाली महिलाओं के लिए आत्मरक्षा पर एक वर्कशॉप करने योजना बना रहे हैं।
विद्युत के एक करीबी सूत्र ने बताया "He has designed an entire module. These include simple techniques, which when mastered, can help women counter any physical attack. One only needs practice to effectively put these techniques to use.” 
विद्युत ने अपने फिल्म के निर्माताओं से भी अनुरोध किया है कि वो कमांडो के सोशल मीडिया पेज के ज़रिये इस वर्कशॉप को प्रमोट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मदद हो सके। सूत्र ने कहा "He will organise the workshop in various cities including Mumbai. Bandra and Andheri. The details are currently being worked out,”
विपुल शाह जो कि कमांडो के निर्माता हैं उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा “Vidyut has been planning this and working on the module for quite some time. We would love to support his cause. We will go to various cities and conduct this workshop.”
फ़ोर्स फिल्म से विद्युत ने फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। वे कलारिपयाट्टू (Kalaripayattu) (जो कि केरल (Kerala) का ट्रेडिशनल मार्शियल आर्ट है) के सहित विभिन्न प्रकार के मार्शियल आर्ट्स में पारंगित हैं।
कमांडो जो कि विद्युत की दूसरी फिल्म है, इसमें वे एक ऐक्शन से भरपूर किरदार निभाते हुए नज़र आयेंगे। इस फिल्म में उन्होंने सभी स्टंट खुद किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...