आमिर ने हाल ही में पी.के का पहला शेड्यूल खत्म किया राजस्थान में और धूम 3 की शूट के लिए स्विट्ज़रलैंड निकल गए। कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की भी वहां रहने की संभावना है आमिर के साथ। खबर से पता लगाया जा रहा है कि फिल्म का क्लाईमेक्स सीन वहां पर सबके साथ फिल्माया जाने वाला है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि धूम 3 की टीम ने आमिर के जन्मदिन के लिए ख़ासा इंतज़ाम कर रखा है और उनके लिए एक सरप्राईज़ पार्टी भी संयोजित की जायेगी।
खबर ये भी है कि आमिर एक बार फिर से विज्ञापन की दुनिया में नज़र आयेंगे और वो भी सबसे बड़े विज्ञापन सौदे के साथ। प्रवक्ता से संपर्क करने पर उन्होंने खबर की पुष्टि दी।
खबर ये भी है कि आमिर एक बार फिर से विज्ञापन की दुनिया में नज़र आयेंगे और वो भी सबसे बड़े विज्ञापन सौदे के साथ। प्रवक्ता से संपर्क करने पर उन्होंने खबर की पुष्टि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें