सुपर्ण वर्मा निर्देशित फिल्म ‘आत्मा’ में नज़र आ रही बिपाशा बासु के पास उनके डर से जुडी कई दास्तानें हैं लेकिन एक दास्तान ऐसी है जिसे याद कर खुद बिपाशा भी खिलखिलाकर हंस पडती हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वह डर क्या है तो खुद सुनिये बिपाशा की ज़ुबानी. बिपाशा का कहना है, ‘’बचपन में इंग्लिश मूवी किंग कॉंग को देखकर मुझे किंग कॉंग से बहुत डर लगता था. मुझे अक्सर ऐसा लगता था कि किंग कॉंग मुझे किडनैप करेगा और फिर मेरे प्यार में पड जाएगा. (हंसते हुए) कई बार तो मैं खुद को हॉलीवुड एक्ट्रेसेस निकोल किडमैन और नओमी वाट्स की जगह इमेजिन करने लगती थी. सच अब सोचती हूं तो बहुत हंसी आती है.’’

बिपाशा आपको भले ही इन बातों पर हंसी आती हो लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि अपने दर्शकों के लिए आप किसी हॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं. हमें यकीन है आप इस बात को बखूबी समझ रही होंगी.
बिपाशा आपको भले ही इन बातों पर हंसी आती हो लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि अपने दर्शकों के लिए आप किसी हॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं. हमें यकीन है आप इस बात को बखूबी समझ रही होंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें