जैसा कि यह बात सभी जानते हैं ‘नौटंकी साला’ पहले‘ड्रामेबाज़’ था. इसी के मद्देनज़र फिल्म के टाइटल और थीम के साथ गीत ‘ड्रामेबाज़’ रखा गया है. बॉलीवुड के महान नायकों को समर्पित इस गीत ने श्रोताओं के दिलो दिमाग में पहले से ही काफी धूम मचा रखा है लेकिन दर्शक इस गीत को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. इसकी एक वजह जहां इसका सुमधुर संगीत और आयुष्मान कुणाल की नायाब जोडी है वहीं दूसरी वजह गीत में दिखाये गये चुनिन्दा बॉलीवुड हस्तियों के सिग्नेचर स्टेप्स हैं. इन मशहूर हस्तियों में गुज़रे ज़माने के शो मैन राज कपूर, धर्मेन्द्र,देव आनन्द, मिठुन चक्रवर्ती, राजेश खन्ना तथा मनोज कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन,सलमान खान, शाहरुख खान तथा आमिर खान के भी अन्दाज़ हैं.
बॉलीवुड के महान नायकों या यूं कह लीजिए महान ड्रामेबाज़ों को समर्पिइत इस गीत के बारे में निर्देशक रोहन सिप्पी का कहना है, ‘’ज़िन्दगी के फलसफे को बयां करता यह गीत ड्रामेबाज़ एक मज़ेदार गीत है. इस गीत के ज़रिये हम यह बताना चाहते हैं कि वास्तविकता में हम सब ड्रामेबाज़ हैं. आयुष्मान और कुणाल पर फिल्माये गये इस गीत में हमनें बॉलीवुड के कुछ महान हस्तियों के सिग्नेचर स्टेप्स लिये हैं जो काफी मज़ेदार हैं.’’
इस गीत के सिलसिले में निर्माता भूषण कुमार का कहना है, ‘’हमारी पहचान है बॉलीवुड और बॉलीवुड ने कई लोगों को बतौर नायक, नायिका,निर्देशक, गीतकार, संगीतकार तथा गायक के तौर पर पहचान दी. फिल्म ‘नौटंकी साला’ का गीत ‘ड्रामेबाज़’ हमारे उन्हीं दोस्तों और महान हस्तियों को समर्पित है.’’
रिएलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ के विजेता गीत सागर की आवाज़ में सजे इस गीत को लिखा है गीतकार कौसर मुनीर ने. संगीतकार माइकी मैकक्लेरी के ज़बर्दस्त धुनों में पिरोए इस गीत को अगर आप भी देखना चाहते हैं तो इंतज़ार कीजिए ‘नौटंकी साला’ की रिलीज़ डेट 12 अप्रैल का.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें