गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

यूनिट करती है हररोज खुश मिजाज फराह की तारीफ़

"फराह खान" उनकी भारतीय फिल्मों के साथ साथ नृत्य के लिए बहुत मशहूर है।कोरिओग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान भारतीय फिल्मों के साथ साथ फराह ने इंटरनेशनल फ़िल्में भी की है।फराह उनके हसमुख मिजाज स्वभाव के लिए बॉलीवुड के साथ साथ सारी जनता की भी वो पसंदीदा स्टार है।उन्हें चुप रहना बिलकुल पसंद नहीं है।शूटिंग के दौरान फराह के घर से सबके लिए खाना आता है क्योंकि उन्हें मिल बाँट कर खाना बहुत अच्छा लगता है।फराह के घर का लाजवाब और स्वादिष्ट पकवान खा कर टीम उन्हें बहुत सराहती है।
फराह कहती है कि, "मुझे अकेला रहना पसंद नहीं है।अपनी यूनिट के साथ रहना और उनसे बातें करना बहुत अच्छा लगता है।वैनिटी वैन मैं भी मैं कभी अकेली नहीं रहती।हम पूरी टीम मिलकर बातें शेयर करते है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Announcement from D23 for Lucasfilm, Marvel Studios and 20th Century Studios' theatrical titles

ANAHEIM, Calif. (Sept. 10, 2022) — The Walt Disney Studios continued to fuel the fire ignited at yesterday’s showcase with a jam-packed pr...