निरेदशक आनंद राय ने कहा कि," 'नेरुदा' ने व्यंगपूर्वक ढंग से लिखी गयी कविता का हमने अभय के पोस्टर के लिए इस्तमाल किया है जो अभय की भी पसंदीदा है।अभय काफी हद तक उनके फिल्म के किरदार की तरह है।
निर्माती क्रिशिका लुल्ला कहती है,"अभय को काविताएं बहुत पसंद है और जब उन्हें यह पता चला की यह कविता हम "वॉल पोस्टर" के लिए इस्तमाल कर रहे है वो बहुत खुश हुए क्योंकि वो उनकी पसंदीदा कविताओं में से एक है।
बहुत जल्द फिल्म "राँझणा" सिनेमाघरों में आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें