सनी लियोन जल्द ही आपके शहर आने वाली है। वो आपके सामने अपने नए आईटम गीत 'लैला तेरी ले लेगी' की पेशकश भी करेंगी वो भी लाइव। यही नहीं, उनके प्रशंसक उनके साथ उसमें हिस्सा भी ले सकेंगे। सनी को अपनी आँखों के सामने परफ़ॉर्म करते देखने का मौका जल्द ही मिल पायेगा सभी को।
फिल्मों में आने से पहले सनी एडल्ट फिल्मों की काफी जानी मानी स्टार रह चुकी हैं। जिस्म २ से उन्होंने बॉलीवुड में अपने कदम रखे और धूम मचा दी। उसके बाद से उनके पास न जाने कितने प्रस्ताव आने लगे।
उनका आईटम गीत 'लैला तेरी ले लेगी' अभी हाल ही में रिलीज़ हुआ और पूरी तरह से छा भी गया है। कुछ ही वक़्त में ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना है। जिस किसी ने भी इस गाने को देखा है उनका मानना है कि ये अभी तक का सबसे हॉट आईटम गीता है और सनी अभी तक आई सभी आईटम गर्ल से सबसे अधिक हॉट लग रही है।
सनी इस गाने में देसी रूप में नज़र आएँगी। उनका ये लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है। ये सनी का पहला आईटम गीत है और अपने पहले ही आईटम नंबर से वो सबके दिलों पर राज़ करती हुई नज़र आ रही हैं।
फिल्म के निर्माता इस गाने से आ रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश और उत्साहित हैं। सकारात्मक प्रतिक्रिया को नज़र में रखते हुए उन्होंने इसको एक स्तर और ऊपर ले जाने की योजना बनाई है। वो चाहते हैं कि सनी उन सभी शहरों में जाएँ जहाँ शूटआउट एट वडाला की टीम जा रही है और पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करें। यही नहीं वो लोग सनी के लिए हर शहर में लाइव परफ़ॉर्मेंस का इंतज़ाम भी करवाने वाले हैं।
सनी ने परफ़ॉर्मेंस के लिए हामी भी भर दी है और इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं।
शूटआउट एट वडाला असल ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म है और इसका निर्देशन किया है संजय गुप्ता ने। फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर और सोनू सूद मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे। फिल्म 1 मई को रिलीज़ होने वाली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें